jamshedpur-रंगरेटा महासभा ने झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सह सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान स. तारा सिंह को सम्मानित किया एवं आमंत्रण पत्र दिया।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
रंगरेटा महासभा ने झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सह सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान स. तारा सिंह को सम्मानित किया एवं आमंत्रण पत्र दिया।
jamshedpur/10/12/2023/sun/
झारखंड रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह गिल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में पहुंच कर प्रधान स. तारा सिंह के नेतृत्व में सोनारी गुरुद्वारा में धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रधान सरदार तारा सिंह का अभिनंदन किया गया!

एवं समय-समय पर सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सहयोग देने की घोषणा की गई । साथ ही बाबा जीवन सिंह जी की 319वीं शहादत को समर्पित चौथा विशाल गुरमत समागम में भाग लेने के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रधान सरदार तारा सिंह ने रंगरेटा महासभा द्वारा आयोजित भव्य धार्मिक समागम में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रधान तारा सिंह एवं सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के सभी पदाधिकारी तथा झारखंड सिख समन्वय समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
आमंत्रण पत्र देने के लिए रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल के अलावा रंगरेटा महासभा के कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Read This Also
