jamshedpur-गम्हरिया गुरुद्वारा में भाई कन्हैया जी निशुल्क डिस्पेंसरी का उद्घाटन,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

गम्हरिया गुरुद्वारा कैंपस में भाई कन्हैया जी निशुल्क डिस्पेंसरी का उद्घाटन झारखंड सिख रतन सेवा अवॉर्ड से सुशोभित डॉक्टर कृपाल सिंह सिद्धू द्वारा फीता काटकर किया गया इस मौके पर डॉक्टर कृपाल सिंह उनकी धर्मपत्नी किरनजीत कौर डॉक्टर अमरजीत सिंह सी जीपीसी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह इंदर सिंह इंदर को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया

jamshedpur

इस डिस्पेंसरी में डॉक्टर अमरजीत सिंह रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक बैठेंगे और अपनी सेवाएं देते रहेंगे इस विशेष मौके पर सी जीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने-अपने संबोधन में इस नेक पुनीत कार्य के लिए गम्हरिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह साध संगत के प्रति आभार प्रकट किया इस मौके पर गम्हरिया गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह पतवंत सिंह सौदागर सिंह निर्मल सिंह गुरशरण सिंह इंद्रजीत सिंह सारंग अर्जुन सिंह वालिया बलदेव सिंह जसवीर सिंह दविंदर सिंह स्त्री सत्संग सभा की महासचिव चरणजीत कौर रविंदर कौर हरिंदर कौर नरेंद्र कौर आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे

Read This Also

jamshedpur
This News Sponsored By Gurudwara Parbandhak Committee Sonari,Jamshedpur

विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 8229047688

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *