jamshedpur-रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा में शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रम में बच्चों ने हिस्सा लिया। know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा में शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रम में बच्चों ने हिस्सा लिया।

जमशेदपुर:शहर के रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं स्त्री सत्संग सभा के संयुक्त तत्वावधान से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के परिवार और अनेकों सिख योद्धाओं की शहीदी के याद में रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा साहिब में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

jamshedpur

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में हर रविवार को चलने वाले क्लास के स्थानीय बच्चों ने इस प्रोग्राम की तैयारी पिछले सप्ताह से ही शुरू कर दी थी।
कार्यक्रम के तहत 22 दिसंबर को स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी हरभजन कौर के नेतृत्व में बच्चों में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने चार साहिब जादों एवं माता गुजर कौर के शहीदी से संबधित गीत, कविता, एवं साखियां सुनाई।

इस मौके पर राजवीर सिंह, पवित सिंह, मन्नत कौर, गुरमन सिंह, रमनदीप सिंह इत्यादि को पुरस्कार दिया गया।
23 दिसंबर को रिफ्यूजी कालोनी के सिख बच्चों द्वारा साहिबजादों को समर्पित एक नाटक मंचन किया गया। संगत द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह खालसा समेत अन्य लोग शामिल थे।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा कमेटी के हेडग्रंथी भाई विवेक सिंह, अंजू गंभीर, रितिका पाहवा, सीमा कौर, परमजीत कौर पलका एवं गुरकरन सिंह ने बच्चों की तैयारी कराई।
कार्यक्रम में कमेटी सदस्य राजू वीर जी तथा सिख नौजवान सभा का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *