jamshedpur-रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा में शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रम में बच्चों ने हिस्सा लिया। know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा में शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रम में बच्चों ने हिस्सा लिया।
जमशेदपुर:शहर के रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं स्त्री सत्संग सभा के संयुक्त तत्वावधान से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के परिवार और अनेकों सिख योद्धाओं की शहीदी के याद में रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा साहिब में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में हर रविवार को चलने वाले क्लास के स्थानीय बच्चों ने इस प्रोग्राम की तैयारी पिछले सप्ताह से ही शुरू कर दी थी।
कार्यक्रम के तहत 22 दिसंबर को स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी हरभजन कौर के नेतृत्व में बच्चों में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने चार साहिब जादों एवं माता गुजर कौर के शहीदी से संबधित गीत, कविता, एवं साखियां सुनाई।
इस मौके पर राजवीर सिंह, पवित सिंह, मन्नत कौर, गुरमन सिंह, रमनदीप सिंह इत्यादि को पुरस्कार दिया गया।
23 दिसंबर को रिफ्यूजी कालोनी के सिख बच्चों द्वारा साहिबजादों को समर्पित एक नाटक मंचन किया गया। संगत द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह खालसा समेत अन्य लोग शामिल थे।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा कमेटी के हेडग्रंथी भाई विवेक सिंह, अंजू गंभीर, रितिका पाहवा, सीमा कौर, परमजीत कौर पलका एवं गुरकरन सिंह ने बच्चों की तैयारी कराई।
कार्यक्रम में कमेटी सदस्य राजू वीर जी तथा सिख नौजवान सभा का सहयोग रहा।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।