jamshedpur-मॉडर्न स्कूल में चार साहिबजादों की शहीदी को नमन कर मनाया वीर बाल दिवस, know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

मॉर्डन इंग्लिश स्कूल, साकची के बच्चों ने सिखों के दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे और माता गुजर कौर की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में नमन किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के अधीन चलने वाले मॉर्डन इंग्लिश स्कूल के बच्चों और शिक्षिकाओं ने मंगलवार को श्रद्धाभाव से चारो साहिबजादों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

इस उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों से चार साहिबजादों के जीवन पर कविता-वाचन “जरा याद करो कुर्बानी” एवं कथा का प्रस्तुतिकरण किया। स्कूल की छात्राएं जोया परवीन, सिमरन कौर तथा आर्या सिंह ने बड़े ही सुरीले अंदाज में चारों साहिबजादों की महिमा का वर्णन किया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी चारों साहिबजादों के जीवन और धर्महित दी गई उनकी शहादत पर प्रकाश डाला।

छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाध्यापिका टी शिवा कुमारी ने विद्यार्थियों को बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म की खातिर किस तरह अपने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया, जिस कारण उन्हें सरबंसदानी भी कहा जाता है। ‌हमें भी उनकी दी हुई शिक्षाओं पर चलना चाहिए तथा उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। विद्यार्थियों द्वारा दसवें गुरु जी के परिवार की शहादत को कोटि-कोटि नमन किया गया।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *