jamshedpur-नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भाई दलजीत सिंह ने भगवान सिंह का धन्यवाद किया।

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

प्रधान भाई दलजीत सिंह ने भगवान सिंह का धन्यवाद किया।

जमशेदपुर: नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई दलजीत सिंह ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह का हार्दिक धन्यवाद दिया। (नीचे पढें पूरी खबर)

ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी,सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस संबंध में भाई दलजीत सिंह ने संवाददाता को दूरभाष पर बताया कि पिछले दिनों डेली डोज़ न्यूज़ के सिख मीडिया संस्करण पर प्रकाशित समाचार के माध्यम से पता चला कि गुरु रामदास भलाई केन्द्र द्वारा कोल्हान के सभी 34 गुरुद्वारों के ग्रंथी, सेवादार एवं रागी सिंह और उनके पारिवारिक सदस्यों को मेडिकल कार्ड जारी किया जाएगा। भाई दलजीत सिंह ने कहा कि समाचार पढ़कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। और सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इस उपराले की हमारे समूह कमेटी मेंबरो ने सराहना की।
चूंकि, ग्रंथी,रागी,सेवादार के साथ साथ श्री अखंड पाठ साहिब की सेवा करने वाले पाठी सिंह भी गुरु घर की उतनी ही सेवा करते हैं। जितना कि गुरु घर में ग्रंथी, रागी एवं सेवादार अपनी सेवा प्रदान करते हैं। इसको लेकर उन्होंने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह से विशेष मुलाकात की। और मेडिकल कार्ड की सुविधा पाठी सिंह के लिए भी देने की मांग की। इस पर सरदार भगवान् सिंह ने अपनी मंजूरी दी।

अब ये मेडिकल कार्ड कोल्हान के सभी 34 गुरुद्वारों के ग्रंथी, रागी जत्थे, एवं सभी सेवादारों के साथ साथ कोल्हान के सभी पाठी सिंह को भी बना कर दिया जाएगा। इसके लिए पाठी सिंह को अपने संगठन के प्रधान सरदार दलजीत सिंह द्वारा वेरिफिकेशन के तौर पर मेडिकल कार्ड पर हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य होगा।

कब शुरू होगी ये योजना।

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ग्रंथी रागी सिंह सेवादारों और अब पाठी सिंह के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की योजना आगामी जून महीने से आरम्भ होगी। जिसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है। इस योजना से संबंधित लोग और स्थानीय संगत काफी सराहना कर रही है।
बताते चलें कि सरदार भगवान् सिंह जब से सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद पर आसीन हुए हैं। शहर में समाज हित के अनेक काम किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने टीम के सहयोग से शहर में धार्मिक एवं सामाजिक ढांचा को एक नई उर्जा और नया रूप दिया है। जिसमें सिख विजडम एकेडमी तथा गुरु रामदास भलाई केन्द्र उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। और वह दोनों प्रोजेक्ट संगत के सहयोग से बखूबी चल रहा है।

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur-ज्योति मथारू ने धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी विवाद में पदरी गुट बैकफुट पर। ट्रस्टी रंजीत सिंह ने लगाए संगीन आरोप।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।


jamshedpur-सरकारी आयोजन के प्रयास में जुटे सरदार सोमू, मठारु के नेतृत्व में बने कमेटी.

Previous news!

जमशेदपुर: साक्ची गुरुद्वारा कमेटी के कार्यवाहक प्रधान निशान सिंह अपने चुनाव क्षेत्र में लगातार वोटरों से संपर्क कर रहे हैं। और उन्हें संगत का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। बुधवार को सरदार निशान सिंह अपने समर्थकों के साथ संगत के बीच पहुंचे। और उन्हें अपने बीते 3 वर्षों की उपलब्धता और गुरुद्वारा साहिब के विकास कार्यों की जानकारी दी। और संगत को बताया कि गुरुद्वारा साहिब में अभी बहुत से काम अधूरे रह गए हैं। जिसे पुरा करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले चुनाव में संगत से जो वायदे किए थे। उन्हें पुरा किया है।
और संगत द्वारा दिये गये पैसों का सही उपयोग किया है।
इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान निशान सिंह स्लैग रोड स्थित एस एस ट्रेडर्स पहुंचे। जहाँ उनका स्वागत सरदार गोबिंद सिंह एवं सरदार सुखबीर सिंह ने सरोपा भेंट करते हुए किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
और निशान सिंह के समर्थन में जयकारे लगाए। और निशान सिंह द्वारा गुरु घर में किये गए कार्यों की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *