jamshedpur- नए कोर्ट परिसर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा मीठे शरबत की सबील लगाई गई.

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
श्री गुरु अर्जन देव जी की स्मृति में नए कोर्ट परिसर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा मीठे शरबत की सबील लगाई गई.
जमशेदपुर I शहीदों के सरताज सिखों के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी की स्मृति में नए कोर्ट परिसर में जिला बार एसोसिएशन जिला अधिवक्ता संघ जमशेदपुर की ओर से काले चने का प्रसाद एवं मीठे शरबत की शब्बील लगाई गई.

ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी,सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारीयो ने भी भाग लेकर गुरु अर्जन देव जी को याद किया और आयोजन कर्ताओं का हौसला बढ़ाया.
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मलकीत सिंह सैनी अमरजीत कौर मनोरंजन दास तापस मित्रा विशेष रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह सलाहकार परविंदर सिंह सोहल सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल सरबजीत सिंह सैनी जेके राजू जगदीप सिंह दलजीत सिंह कालका सुखवंत सिंह सुक्कू नंदकिशोर राम चरणजीत सिंह मिथिलेश पांडे अविनाश निक्कू सिंह पुष्पा कुमारी रुबी कौर अभय सिंह रविंदर कौर सोमा दास सुखप्रीत कौर दुर्गा आदि कई लोग उपस्थित रहे.
PLEASE READ THIS ALSO
Previous news!
नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भाई दलजीत सिंह ने भगवान सिंह का धन्यवाद किया।
जमशेदपुर: नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई दलजीत सिंह ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह का हार्दिक धन्यवाद दिया।
इस संबंध में भाई दलजीत सिंह ने संवाददाता को दूरभाष पर बताया कि पिछले दिनों डेली डोज़ न्यूज़ के सिख मीडिया संस्करण पर प्रकाशित समाचार के माध्यम से पता चला कि गुरु रामदास भलाई केन्द्र द्वारा कोल्हान के सभी 34 गुरुद्वारों के ग्रंथी, सेवादार एवं रागी सिंह और उनके पारिवारिक सदस्यों को मेडिकल कार्ड जारी किया जाएगा। भाई दलजीत सिंह ने कहा कि समाचार पढ़कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। और सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इस उपराले की हमारे समूह कमेटी मेंबरो ने सराहना की।
चूंकि, ग्रंथी रागी सेवादार के साथ साथ श्री अखंड पाठ साहिब की सेवा करने वाले पाठी सिंह भी गुरु घर की उतनी ही सेवा करते हैं। जितना कि गुरु घर में ग्रंथी, रागी एवं सेवादार अपनी सेवा प्रदान करते हैं। इसको लेकर उन्होंने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह से विशेष मुलाकात की। और मेडिकल कार्ड की सुविधा पाठी सिंह के लिए भी देने की मांग की। इस पर सरदार भगवान् सिंह ने अपनी मंजूरी दी।
अब ये मेडिकल कार्ड कोल्हान के सभी 34 गुरुद्वारों के ग्रंथी, रागी जत्थे, एवं सभी सेवादारों के साथ साथ कोल्हान के सभी पाठी सिंह को भी बना कर दिया जाएगा। इसके लिए पाठी सिंह को अपने संगठन के प्रधान सरदार दलजीत सिंह द्वारा वेरिफिकेशन के तौर पर मेडिकल कार्ड पर हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य होगा।
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ग्रंथी रागी सिंह सेवादारों और अब पाठी सिंह के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की योजना आगामी जून महीने से आरम्भ होगी। जिसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है। इस योजना से संबंधित लोग और स्थानीय संगत काफी सराहना कर रही है।
बताते चलें कि सरदार भगवान् सिंह जब से सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद पर आसीन हुए हैं। शहर में समाज हित के अनेक काम किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने टीम के सहयोग से शहर में धार्मिक एवं सामाजिक ढांचा को एक नई उर्जा और नया रूप दिया है। जिसमें सिख विजडम एकेडमी तथा गुरु रामदास भलाई केन्द्र उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। और वह दोनों प्रोजेक्ट संगत के सहयोग से बखूबी चल रहा है।