jamshedpur-नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में प्रकाशोत्सव 8 को,सेवा देने वाले श्रद्धालु होंगे सम्मानित।know more about it.
1 min read![](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-07-at-17.11.30_41c083f0-1024x1048.jpg)
jamshedpur
SIKH MEDIA
जमशेदपुर: नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में भाई दलजीत सिंह के प्रधान बनने के बाद उन्होंने अपने टीम के साथ मिलकर कई धार्मिक एवं सामाजिक कार्य किये हैं।
चूंकि, भाई दलजीत सिंह स्वयं सिख धर्म के ज्ञानी हैं और वर्षों से धार्मिक गतिविधियों से जुड़े हुए भी हैं। अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान प्रधान भाई दलजीत सिंह ने सिख धर्म से संबंधित कार्यों को गति देते हुए खासकर सिख बच्चे- बच्चियों को मां बोली पंजाबी भाषा की शिक्षा और दस्तार बांधने के लिए प्रेरित किया है।
![jamshedpur](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-06-at-4.39.48-PM-1024x206.jpeg)
इस बीच नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर भी तैयारी चल रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाई दलजीत सिंह ने संवाददाता को बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके पर नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में 8 जनवरी दिन बुधवार को शाम 6:30 बजे पावन रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत किर्तन दरबार सजाया जाएगा। जिसमें कवीसरी जत्थे एवं शहर के किर्तनी जत्थे मनोहर गुरबाणी किर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
बताते चलें कि मौजूदा समय में गुरुद्वारा साहिब में बहुत से विकास के कार्य चल रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से गुरुद्वारा साहिब का गुंबद का नवीनीकरण और गुरुद्वारा साहिब के ऑफिस का नव निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
प्रधान भाई दलजीत सिंह ने जमशेदपुर की समूह संगत से अपील करते हुए कहा कि प्रकाश पर्व के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाजरी भरकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।
कार्यक्रम के अंत में गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास के उपरांत संगत में चाय-नाश्ता का लंगर वरताया जाएगा।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
सम्बंधित खबरें