jamshedpur-नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में प्रकाशोत्सव 8 को,सेवा देने वाले श्रद्धालु होंगे सम्मानित।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

जमशेदपुर: नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में भाई दलजीत सिंह के प्रधान बनने के बाद उन्होंने अपने टीम के साथ मिलकर कई धार्मिक एवं सामाजिक कार्य किये हैं।
चूंकि, भाई दलजीत सिंह स्वयं सिख धर्म के ज्ञानी हैं और वर्षों से धार्मिक गतिविधियों से जुड़े हुए भी हैं। अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान प्रधान भाई दलजीत सिंह ने सिख धर्म से संबंधित कार्यों को गति देते हुए खासकर सिख बच्चे- बच्चियों को मां बोली पंजाबी भाषा की शिक्षा और दस्तार बांधने के लिए प्रेरित किया है।

jamshedpur

इस बीच नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर भी तैयारी चल रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाई दलजीत सिंह ने संवाददाता को बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके पर नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में 8 जनवरी दिन बुधवार को शाम 6:30 बजे पावन रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत किर्तन दरबार सजाया जाएगा। जिसमें कवीसरी जत्थे एवं शहर के किर्तनी जत्थे मनोहर गुरबाणी किर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
बताते चलें कि मौजूदा समय में गुरुद्वारा साहिब में बहुत से विकास के कार्य चल रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से गुरुद्वारा साहिब का गुंबद का नवीनीकरण और गुरुद्वारा साहिब के ऑफिस का नव निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
प्रधान भाई दलजीत सिंह ने जमशेदपुर की समूह संगत से अपील करते हुए कहा कि प्रकाश पर्व के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाजरी भरकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।

कार्यक्रम के अंत में गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास के उपरांत संगत में चाय-नाश्ता का लंगर वरताया जाएगा।

सम्बंधित खबरें

JAMSHEDPUR-करतारपुर साहिब यात्रा मात्र 1100/- रुपये में,KNOW MORE ABOUT IT.

jamshedpur-जुगसलाई सफ्रीगंज मोहल्ला के 400 परिवारों को एक वर्ष से पानी नहीं मिलने का मुद्दा फिर गरमाया,know more about it

jamshedpur-जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जरुरतमंद बेटी का कराया आनंद कारज।know more about this wedding.

jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में बाबा दीपसिंह जी का जन्मदिन 26 को मनाया जाएगा।।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *