jamshedpur-सीनी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानकदेव जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया। सीजीपीसी पदाधिकारियों ने भी भरी हाजरी।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
सीनी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानकदेव जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया। सीजीपीसी पदाधिकारियों ने भी भरी हाजरी।
जमशेदपुर: शहर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर बाहरी क्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब सीनी में सिखों के मात्र चार घर हैं। लेकिन उन सिख परिवारों में अपने गुरुओं के प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास है। आज सीनी के सिख परिवारों ने श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। और इस पावन अवसर पर उन्हें सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम ने सीनी गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर प्रोत्साहित किया।
इस संबंध में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सिख मीडिया डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि आज सीनी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। जिसमें जमशेदपुर शहर और आसपास के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की
आज सुबह पहले श्री निशान साहिब का चोला बदला गया। उसके बाद श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। उसके उपरांत गुरबाणी किर्तन का कार्यक्रम हुआ।
बताते चलें कि यह कार्यक्रम सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मौजूदा प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व वाली टीम द्वारा संचालित किया गया।जिसमें मंच का संचालन सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अरदास सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला,हुकुम नामा सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने लिया। जो एक मिसाल बन गया।
इस पावन पर्व के मौके पर सरायकेला के पूर्व डीआईजी सरदार हरपाल सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी सरदारनी जगजीत कौर भी मौजूद रहे। बताया जाता है कि सरदार हरपाल सिंह अपनी पोस्टिंग के दौरान सीनी गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने अक्सर आते थे।किन्तु अब उनकी पोस्टिंग असम राज्य में हो जाने पर उनका सीनी गुरुद्वारा साहिब में आना संभव नहीं हो पाता। लेकिन आज जब श्री गुरु नानकदेव जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया तो वह अपने परिवार समेत गुरुद्वारा साहिब आये और गुरु महाराज जी के आगे नतमस्तक होकर आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर सीजीपीसी के पदाधिकारियों के साथ- साथ आये हुए सभी अन्य मेहमानों को सीनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया।
इस पावन अवसर पर सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, प्रधान सरदार भगवान सिंह, महासचिव सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला, एडवाइजरी कमेटी के सरदार सुखविंदर सिंह राजू, सुरिंदर सिंह छिंदे, बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन एवं सीनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बीबी हरजीत कौर, बीबी मंजीत कौर, बिट्टू सिंह, मनोज शर्मा, दशमेश सिंह मौजूद थे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
खास बात
सरदार शैलेंद्र सिंह ने संवाददाता से एक खास बात साझा करते हुए बताया कि सीनी में मात्र चार घर सिखों के हैं। लेकिन उनके द्वारा गुरुद्वारा साहिब की देखरेख बहुत ही अच्छे तरिके से किया जाता है। साफ सफाई एवं इमारत को देखकर मन खुश हो गया। ये सब अकालपुरख की कृपा से ही संभव है। इसके लिए सीजीपीसी की ओर से सीनी की संगत को बधाई दी गई।
कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।