jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में हिन्दू परिवार ने दिखाई आस्था। बेटे के विवाह की पहली वर्षगाँठ गुरुद्वारे में मनाई।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में हिन्दू परिवार ने दिखाई आस्था। बेटे के विवाह की पहली वर्षगाँठ गुरुद्वारे में मनाई।
जमशेदपुर: शहर के एक हिन्दू धर्म के मारवाड़ी परिवार ने गौरीशंकर रोड जुगसलाई के गुरुद्वारा साहिब में गुरु महाराज के प्रति आस्था एवं विश्वास दिखाते हुए अपने बेटे के विवाह की पहली वर्षगाँठ के अवसर पर आज पिछले महीने से चल रहे सहज पाठ की समाप्ति पर गुरु घर में सुखमनी साहिब का पाठ एवं गुरबाणी किर्तन आयोजित की।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इस संबंध में एक साक्षात्कार के दौरान रामदास भट्ठा गुरुद्वारा साहिब के स्त्री सत्संग सभा की सदस्य बीबी मंजीत कौर ने बताया कि संबंधित परिवार श्री संजय सावा और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती डिम्पी सावा पिछले कई वर्षों से गुरुद्वारा साहिब से जुड़े हुए हैं। और आस्था एवं विश्वास गुरु घर में रखते हैं। इन्होंने अपने बेटे पारस सावा एवं बहू प्रिया सावा के विवाहित जीवन की पहली वर्षगाँठ की खुशी के उपलक्ष्य पर पिछले महीने श्री सहज पाठ आरंभ करवाये थे। जिसका समापन आज गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब जुगसलाई मे हुआ।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंदरजीत कौर ने उनका सम्मान करते हुए उनके बहू एवं बेटे के शादी की सालगिरह पर बधाई एवं शुभकामनाएं और उपहार भेंट किए।
कार्यक्रम के उपरांत सावा परिवार की ओर से गुरु का लंगर भी संगत को वरताया गया।
इसे भी पढ़ें।