jamshedpur-भाजपा नेता सतबीर सोमू के पहल पर सीतारामडेरा गुरुद्वारा के आसपास जुस्को करायेगी साफ- सफाई।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

jamshedpur/update/28/11/2023/Tue

सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और भाजपा के सिख नेताओं की पहल पर जुस्को ने आज गुरुद्वारा के आस पास का मुआयना किया और शिकायतों पर ध्यान देते हुए जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया।

गौरतलब हो कि प्रकाश पर्व से पहले ही जुस्को में यह शिकायत दी गयी थी कि गुरुद्वारा के आस पास की सड़कों का हाल काफी खस्ता है और रोड पर मिट्टी का जमाव हुआ पड़ा है। साथ ही गुरुद्वारा के समीप कचड़े का अंबार भी देखने को मिलता है। इन वजहों से गुरुद्वारा आने जाने वाले भक्तजनों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। गुरुद्वारे में हर रविवार को हजारों की तादाद पर श्रद्धालुओं का आना होता है और सड़क की ऐसी स्थिति में उन्हें काफी तकलीफें भी होती हैं। शिकायत मिलने के उपरांत आज जुस्को द्वारा यहाँ का निरीक्षण किया गया और सभी मसलों पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन भी दिया गया।

Read This Also

इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने जुस्को के आला अधिकारियों से बातें की, जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर आज यह निरीक्षण कार्य सम्पन्न हुआ। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव अविनाश सिंह, भाजपा के सिख युवा नेता सतबीर सिंह सोमू, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू, भाजपा नेता चंचल भाटिया, सतिंदर सिंह बंटी, गुरदीप सिंह लाडी, मनमीत सिंह इत्यादि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *