jamshedpur-झारखंड सिख समन्वय समिति ने नामदाबस्ती के नवनिर्वाचित प्रधान को किया सम्मानित,know more about it.

jamshedpur


Sad News-सीजीपीसी के सलाहकार का निधन.


proud moment-परविंदर भाटिया और मनप्रीत ने टाटा स्टील मीडिया क्विज़ जीता.


GPCS NEWS-भोर 3:15 बजे साकची में सिख संगत ने किया शहीदी नगर कीर्तन की पालकी साहिब का श्रद्धापूर्वक इस्तकबाल.


jamshedpur-सतनाम वाहेगुरु के जाप से गुंज उठा साक्ची गुरुद्वारा साहिब का कार्यालय।

jamshedpur

Jamshedpur : झारखंड सिख समन्वय समिति ने नामदाबस्ती के नवनिर्वाचित प्रधान को किया सम्मानित, जत्थेदार दलजीत सिंह ने कहा गुरवाणी अनुसार निभाएंगे सेवा, सबों को साथ लेकर चलेंगे

सोनारी गुरुद्वारा में अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुआ सम्मान समारोह

जमशेदपुर के इतिहास में पहली बार कोई ग्रंथी गुरु घर का मुख्य सेवादार बना है, वह भी बैलेट पेपर के जरिये चुनाव जीतकर. इसे लेकर नामदाबस्ती गुरुद्वारा के नवनिर्वाचित प्रधान जत्थेदार दलजीत सिंह को जगह जगह सम्मान दिया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को सोनारी गुरुद्वारा में झारखंड सिख समन्वय समिति की ओर से नए प्रधान को गुरु की गोद में सम्मानित किया गया.

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

समिति के संरक्षक एवं सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, प्रधान तारा सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह, चेयरमैन महेंद्र सिंह बोझा, महासचिव जसबीर सिंह पदरी, बलजीत सिंह, सीनियर मीत प्रधान दलजीत सिंह दल्ली आदि ने सरोपा देकर नए प्रधान का गर्मजोशी से स्वागत किया.

Exclusive interview live from Gurudwara Sahib Sonari

मौके पर दलजीत सिंह ने सोनारी गुरुद्वारा कमेटी, झारखंड सिख समन्वय समिति की पूरी टीम के साथ सोनारी की संगत का धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि नामदाबस्ती की कमेटी और संगत सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी.

इस दौरान समिति की पूरी टीम के साथ प्रेस प्रवक्ता एवं फतेह लाइव के मुख्य संपादक सह प्रॉपराइटर चरणजीत सिंह, डेली डोज न्यूज के प्रबंधक गुरदीप सलूजा और नामदाबस्ती से दलजीत सिंह एंड टीम को भी सरोपा देकर सम्मानित किया गया.

इससे पूर्व संग्राद के दिहाड़े पर विशेष कीर्तन दरबार में ग्रंथी ज्ञानी रामप्रीत सिंह गुरवाणी कीर्तन कर संगत को निहाल किया और गुरवाणी के उपदेश अनुसार संगत को गुरु वाले बनने अर्थात अमृत संचार करने के लिए प्रेरित किया गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुखविंदर सिंह ने गुरु के वचनों अनुसार किया और संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरण किया गया.

कार्यक्रम में हरजीत सिंह विरदी, शमशेर सिंह सोही, एसके दर्शन, चरणजीत सिंह चन्नी, गुरप्रीत सिंह समेत सिख स्त्री सत्संग सभा की टीम भी मौजूद रही. इस दौरान समन्वय समिति के गठन के उद्देश्य को भी संगत को बताया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *