bollywood-पंजाब का माहौल बिगाड़ सकती है। कंगना की “इमरजेंसी”,know more about it.
1 min readbollywood
पंजाब का माहौल बिगाड़ सकती है। कंगना की “इमरजेंसी”
फिल्म को आतंकवाद और भिंडरावाले को कांग्रेस से जोड़ा गया।
ये कोई पहला मामला नहीं है जब कंगना ने सिखों को अलगाववादी और खालिस्तानी कहा हो। किन्तु अब देखना होगा कि बड़े परदे पर सिखों के किरदार को नेगेटिव रुप में दिखाये जाने पर सिख संगठनों का क्या रियेक्शन होता है।
“इमरजेंसी मूवी ट्रेलर आउट: बेशक कंगना बॉलीवुड के लिए ‘क्वीन’ हैं लेकिन वह पंजाब के खिलाफ नफरत भरे शब्द बोलने से कभी नहीं चूकतीं, अक्सर वह पंजाबियों खासकर सिखों को खालिस्तानी कहती हैं। ताजा मामले की बात करें तो कंगना की नई फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जिसके बाद आशंका है कि इसके जरिए पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है.”
“बेशक ये फिल्म इमरजेंसी और इंदिरा गांधी के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन 2 मिनट 53 सेकेंड के इस ट्रेलर में सिखों को बेहद गलत तरीके से दिखाया गया है. इसमें पंजाब में आतंकवाद के दौर को दर्शाया गया है, जिसमें जरनैल सिंह भिंडरावाले का किरदार भी है, जो साथ ही चिल्लाता है, ‘आपकी पार्टी वोट चाहती है और हम खालिस्तान चाहते हैं।’
इसके साथ ही संजय सिंह के उग्रवादियों से रिश्ते और पंजाब में हुए कथित नरसंहार को भी दिखाया गया है. अक्सर यह तर्क दिया जाता है कि पंजाब और भिंडरावाला में उग्रवाद का माहौल कांग्रेस द्वारा बनाया गया था, हालांकि इसका लगातार विरोध होता रहा है और अब जब इसे बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा तो विरोध होना स्वाभाविक है
इस मुद्दे को लेकर पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर अमरदीप सिंह गिल ने सोशल मीडिया पर लिखा, प्रोपेगेंडा सिनेमा की एक और “किस्म” है एम.पी. कंगना राणावत की नई फिल्म “इमरजेंसी”, फिल्म का ट्रेलर बताता है कि गरीब पंजाबियों, खासकर सिखों को इस फिल्म का पुरजोर विरोध करना होगा, सेंसर भी इस ट्रेलर को “पास” करने का दोषी है।”
साभार: सोशलमीडिया