jamshedpur-लोहड़ी नाइट का रंगारंग प्रोग्राम ने सबको किया मंत्रमुग्ध।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: पंजाबी दिलों की धड़कन कहे जाने वाले शहर की जानी मानी संस्था सन्नी भांगड़ा ग्रुप एवं सांझी आवाज द्वारा कल बर्मामाईंस ग्राउंड में लोहड़ी नाइट का प्रोग्राम करवाया गया। जिसमें शहर के हजारों दर्शक इस रंगारंग प्रोग्राम के गवाह बनें।
प्रोग्राम में आयोजकों द्वारा पहले लोहड़ी पर्व की रस्मों को निभाते हुए भुग्गा जलाया गया। और अरदास की गयी। उसके उपरांत कार्यक्रम शुरू किया गया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
चूंकि कार्यक्रम पंजाबी कल्चरल पर आधारित था इसलिए पंजाबी लोकगीतों भांगड़ा, गिद्दा, एवं बोलियों नें समां बांधा। इस बीच शहर के सन्नी भांगड़ा ग्रुप के सदस्य बॉबी ने एक सोलो पंजाबी गीत गाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहाँ तक की कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के सिख युवा नेता सतबीर सिंह सोमू ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि ये जमशेदपुर शहर का दिलजीत दोसांझ है।
कार्यक्रम में कई तरह के पंजाबी लोकगीतों पर आधारित भांगड़ा नृत्य किया गया। जिसे पंडाल में मौजूद लोगों ने काफी आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा आये हुए मेहमानों के लिए चाय- नाश्ता और डिनर का भी इंतजाम किया था।

सन्नी भांगड़ा ग्रुप एवं सांझी आवाज के संयुक्त तत्वावधान द्वारा करवाये गये इस प्रोग्राम में शहर के माननीय लोग भी पहुंचे थे। जिसमें मुख्य रूप से तख्त श्री हरमंदिर पटना गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमल जीत कौर,जेएमएम नेत्री कमल जीत कौर गिल समेत शहर के विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, भाजपा नेता दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, चंचल भाटिया, सतबीर सोमू, जगजीत सिंह जग्गी, बलजीत संसोआ, जगतार सिंह नागी आदि उपस्थित थे।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
सम्बंधित खबरें