Helth- Guru Ram Das Bhalai Kendar:1 फरवरी को बैठेंगी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुलजीत सलूजा,know more about it.

Helth

SIKH MEDIA

1 फरवरी को बैठेंगी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुलजीत सलूजा

गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी में डॉ हरविंदर सिंह एवं डॉक्टर राजदीप कौर ने अपनी सेवाएं दी

जमशेदपुर I सीजीपीसी द्वारा संचालित साक्ची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में निशुल्क गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी मे दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरविंदर सिंह दिन के दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक एवं डॉ राजदीप कौर स्त्री रोग विशेषज्ञ ने दोपहर 3 से 4 बजे तक अपनी सेवाएं दी

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

इस मौके पर सीजीपीसी अधिकारियों द्वारा उन्हें शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं महासचिव अमरजीत सिंह ने प्रत्येक सप्ताह में बैठने वाले डॉक्टरों की समय सारणी जारी करते हुए बताया 1 फरवरी शनिवार को डॉक्टर कुलजीत कौर सलूजा स्त्री रोग विशेषज्ञ दोपहर 2 से 3 बजे तक बैठेगी

उन्होंने बताया की 2 फरवरी रविवार को दिन के 10:00 बजे से 1:00 तक होम्योपैथिक डॉक्टर अमरजीत सिंह डडवाल बैठेंगे उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी मरीज से कोई भी पैसा नहीं लिया जा रहा है निशुल्क सेवा दी जा रही है
इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार परविंदर सिंह सोहल सुखविंदर सिंह राजू सुरेंद्र सिंह शिंदे सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल गुरचरण सिंह विकी प्रधान लखविंदर सिंह प्रधान रविंद्र सिंह प्रधान रणजीत सिंह माथारू जसवंत सिंह जसु गुरपाल सिंह टिंकू गुरचरण सिंह विकी सेंट्रल नवजात सभा के प्रधान अमरीक सिंह महासचिव सुखवंत सिंह सुक्कू हरदीप सिंह दीपी विद्याधर सेंट्रल स्त्री सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर महासचिव परमजीत कौर जितेंद्र पाल कौर समेत कई लोग उपस्थित थे

Helth

इसे भी पढ़ें।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js


jamshedpur-ज्योति मथारू ने धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी विवाद में पदरी गुट बैकफुट पर। ट्रस्टी रंजीत सिंह ने लगाए संगीन आरोप।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।


jamshedpur-सरकारी आयोजन के प्रयास में जुटे सरदार सोमू, मठारु के नेतृत्व में बने कमेटी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *