jamshedpur-ह्यूम पाईप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बाबा दीपसिंह जी का जन्म दिहाड़ा 2 फरवरी को मनाया जाएगा।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
ੴ ਸਤਿਗੁਰੂ ਪ੍ਸਾਦਿ
ह्यूम पाईप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बाबा दीपसिंह जी का जन्म दिहाड़ा 2 फरवरी को मनाया जाएगा।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: शहर के ह्यूम पाईप स्थित गुरुद्वारा साहिब में बाबा दीपसिंह जी का जन्म दिहाड़ा आगामी 2 फरवरी दिन रविवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इसकी जानकारी ह्यूम पाईप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार दलबीर सिंह जी ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को दूरभाष पर दिया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि बाबा दीपसिंह जी के जन्म दिहाड़े को समर्पित कार्यक्रम में कल यानी शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब सुबह ठीक 8 बजे आरंभ किया जाएगा। जिसकी समाप्ति 2 फरवरी दिन रविवार को सुबह 7:30 पर होगी।

अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत गुरबाणी शबद किर्तन गायन किया जाएगा। उसके बाद विश्व कल्याण के लिए और सिख समुदाय के चढ़दीकला के लिए अरदास किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के बीच चाय- नाश्ता का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार दलबीर सिंह जी ने जमशेदपुर के समूह संगत से अपील करते हुए कहा कि बाबा दीपसिंह जी के जन्म दिहाड़े को समर्पित इस प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।

इसे भी पढ़ें।