September 8, 2024

jamshedpur-शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा में लड़ीवार गुरमत विचार कल।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह जी के गुरुद्वारा में लड़ीवार गुरमत विचार का कार्यक्रम कल शनिवार को शाम रहिरास के उपरांत ठीक 7 बजे आरंभ होगा। जिसका समापन 8 बजे किया जाएगा।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

jamshedpur

गुरमत विचार शहर के जाने- माने सिख प्रचारक भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी द्वारा किया जाएगा।भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल पर बताया कि इस हफ्ते का गुरमत विचार बहुत ही दिलचस्प होगा। क्योंकि इस बार संगत को शबद गुरु के महत्व के बारे में संगत को समझाने का प्रयास किया जाएगा।

jamshedpur

कल के इस कार्यक्रम के माध्यम से संगत को बताया जाएगा कि हर सिख के लिए शब्द गुरु की अगुवाई ज़रूरी क्यों
*आख़िर शब्द ही सिखों का गुरु क्यों है
*सिखों को केवल शब्द गुरु को ही क्यों मानना है। तथा
*सभी गुरु साहिबानो ने शब्द को महानता क्यों दी
आदि विषय पर चर्चा की जाएगी।

दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिखों को क्यों कहा कि आगे से किसी देह धारी को गुरु नहीं मानना है। बाणी ही गुरु है और गुरबाणी को ही गुरु मानना है।

jamshedpur

इस बीच गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने जमशेदपुर की सभी संगत से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनायें

jamshedpur

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *