jamshedpur-बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी पर सीजीपीसी का बड़ा एक्शन।know more about it.
1 min readjamshedpur
DAILY DOSE NEWS
बारीडीह गुरुद्वारा कमिटी भंग, फिलहाल सीजीपीसी करेगी संचालन
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
प्रधानगी को लेकर चल रहे विवाद पर विराम लगाते हुए सीजीपीसी ने मौजूदा कमिटी को भंग करते हुए संचालन फ़िलहाल अपने हाथ में ले लिया है।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
शनिवार को सीजीपीसी कार्यालय में संपन्न हुई त्रिपक्षिय वार्ता में इस फैसले पर मुहर लगायी गयी।
तख्त श्री पटना साहिब के महासचिव इंदरजीत सिंह, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह व गुरचरण सिंह बिल्ला, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह और सुखविंदर सिंह राजू ने मामले की गंभीरता पर ध्यानपूर्वक मंथन किया। त्रिपक्षिय वार्ता में निर्णय लिया गया कि बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का आगामी चुनाव होने तक सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी सीधे तौर पर प्रबंधन के सारे कार्यों संचालन स्वयं करेगी। इस फैसले पर सीजीपीसी के पदाधिकारियों समेत कुलविंदर सिंह और अवतार सिंह सोखी के समर्थकों ने हामी भरते हुए हस्ताक्षर भी किये। सरदार भगवान सिंह ने बताया कि दिसंबर माह से बारीडीह गुरुद्वारा चुनाव की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। महासचिव अमरजीत सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष कुलविंदर सिंह और अवतार सिंह सोखी ने सीजीपीसी के सामने प्रस्ताव रखा कि इस समयावधि के बीच में दोनों पक्ष प्रयास करेंगे कि एक बार फिर से आपस में मिल बैठ कर बातचीत द्वारा हल निकाला जा सके।