jamshedpur-10 नंबर बस्ती को आम सभा में शामिल होने का अधिकार नहीं: कुलदीप know more about.
1 min readjamshedpur
daily dose news
भगवान सिंह ने आवेदन लेने से इनकार किया
जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के नए प्रधान कुलदीप सिंह शेरगिल से आवेदन लेने से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने इनकार कर दिया
सरदार कुलदीप सिंह का तर्क है कि जब संगत ने उन्हें एक बार प्रधान चुन लिया है। तो 22 जून शनिवार के आम सभा की क्या जरूरत है?
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
इसके साथ ही कुलदीप सिंह ने तर्क दिया कि जब बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के हदबंदी से 10 नंबर बस्ती का इलाका बाहर है। तो वहां रहने वाले सिख लोगों को बारीडीह गुरुद्वारा संबंधित किसी भी कार्रवाई में शामिल नहीं किया जा सकता है।
शनिवार की आमसभा में उन्हें प्रवेश करने से रोका जाएगा और यदि कोई भी गड़बड़ी होती है या किसी प्रकार का कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसकी जिम्मेदार सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी होगी।
भगवान सिंह का तर्क था कि आपने नोटिस नहीं लिया था और इसलिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी किसी तरह की नोटिस आप लोगों से नहीं लेगी।