jamshedpur-चुनाव होने तक बारीडीह गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन सीजीपीसी करेगी।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

जमशेदपुर स्थित बारीडीह गुरुद्वारा साहिब के प्रधान पद को लेकर विवाद समाप्त हो गया है। इसमें सीजीपीसी के पदाधिकारियों का सहज भाव से दोनों पक्षों से बात करके टकराव की स्थिति को सम्हाल लिया गया।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
जैसा कि बारीडीह की संगत को सीजीपीसी द्वारा शनिवार को 4 बजे आमसभा की सुचना दी गयी थी। लोग तीन बजे से ही गुरुद्वारा परिसर में जुटना शुरू कर दिए थे।जिस हिसाब से संगत का जुटान हो रहा था। शुरू में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि टकराव की स्थिति बन जाएगी। थोड़ी बहुत धक्का मुक्की भी हुई। परन्तु वहां तैनात पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। और टकराव होने से बच गया।इस मौके पर बड़ी संख्या मे महिलाएं भी पहुंची थीं।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

सीजीपीसी प्रधान अपने पदाधिकारियों के साथ ठीक 4 बजे बारीडीह गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। और माथा टेकने के उपरांत मिटिंग हाल में पहुंचे। और मिटिंग शुरू करने से पहले अरदास की गयी। उसके बाद सभा की कार्यवाही सीजीपीसी के महासचिव सरदार अमरजीत सिंह ने शुरू की। उन्होंने सबसे पहले संगत का धन्यवाद किया। उसके बाद बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अतीत के बारे में संगत को बताया। और आज की सभा के बारे मे संगत को अवगत कराया।

jamshedpur

उन्होंने कमेटी प्रधान पद के दो नामों जिसमें एक अवतार सिंह सोखी एवं दुसरे कुलदीप सिंह बुग्गे का नाम लिया और संगत को अपील करते हुए कहा कि यदि इसके अलावा और कोई अपना नाम देना चाहे तो दे सकता है। किन्तु किसी ने अपना नाम नहीं दिया।

Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने दोनों उम्मीदवार को एक मौका देते हुए कहा कि प्रधान पद के लिए आपसी सहमति द्वारा प्रधान चुन लिया जाए। लेकिन बात नहीं बनी। उसके बाद महासचिव सरदार अमरजीत सिंह ने आगे आकर 2 मिनट का समय और दिया। ताकि आपसी सहमति से प्रधान बनाया जा सके। लेकिन कोई उम्मीदवार सहमति के लिए तैयार नहीं हुआ।

jamshedpur

इस पर सीजीपीसी प्रधान ने स्थिति को देखते हुए फैसला सुनाते हुए कहा कि बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान पद का चुनाव जल्द करवाया जाएगा। और जब तक चुनाव के माध्यम से प्रधान नहीं बनते तब तक गुरुद्वारा कमेटी का संचालन सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया जाएगा।

सीजीपीसी प्रधान के इस बात पर उपस्थित संगत ने प्रवानगी दे दिया और सभा का समापन करते हुए महासचिव सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला ने सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *