jamshedpur-सीसीआर श्री मनोज कुमार ठाकुर को प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन की रूट की सारी जानकारी दी गई,know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News
सीजीपीसी का प्रतिनिधि मंडल पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर से मिला
जमशेदपुर I सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में नए पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर श्री मनोज कुमार ठाकुर से उनके कार्यालय में मिला एवं उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया साथ 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर सोनारी गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन की रूट की सारी जानकारी दी गई
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने नगर कीर्तन में प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया साथ ही सिख समाज से जुड़े पारिवारिक मामलों को पहले संबंधित गुरुद्वारों में भेजने का सकारात्मक जवाब दिया इस मौके पर चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिला सुरेंद्र सिंह शिंदे सुखविंदर सिंह राजू जसपाल सिंह नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह आदि शामिल थ
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
सम्बंधित खबरें