jamshedpur-संजय सेठ मांगे सिखों से क्षमा वरना होगा घोर विरोध प्रदर्शन: भगवान सिंहknow more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सरदार भगवान सिंह ने संजय सेठ को पूरे सिख समाज से माफी मांगने को कहा
कल रांची की एक चुनावी सभा में रांची के सांसद संजय सेठ कुछ ऐसा कह गए जिससे सिखों की धार्मिक आस्था और भावना को ठेस पहुँची है जिसके विरोध में सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने संजय सेठ को पूरे सिख समाज से माफी मांगने को कहा है वरना घोर विरोध प्रदर्शन होगा और सिख भाजपा का चुनाव में बॉयकॉट करेंगे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
मंगलवार को भगवान सिंह ने बताया कि उन्हें एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुआ है जिसमें संजय सेठ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना दसवें गुरु साहिबान गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज से कर रहे है जो निंदनीय है। सिख गुरुओं की तुलना किसी से नहीं की जा सकती ऐसा करना हर सिख की नजर में अपराध है। भगवान सिंह ने कहा इस बयान से सिखों के दिल में ठेस पहुंची है इसलिए संजय सेठ सार्वजनिक रूप से सिखों से माफी मांगे ।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
सम्बंधित खबरें