October 8, 2024

jamshedpur-गुरमुख सिंह मुखे आये जेल से बाहर। समर्थकों में खुशी की लहर।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

आज सीजीपीसी के पूर्व प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे को जेल से रिहा कर दिया गया। समर्थकों ने उनका स्वागत बड़े गर्मजोशी से किया। समर्थकों ने उनका मुंह मीठा कराया और माला पहनाकर बोले सो निहाल सतश्री अकाल का जयकारा लगाते हुए जोरदार स्वागत किया।

jamshedpur


जेल से बाहर आते ही उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि वो हमसे सीधे तौर पर नहीं लड़ सके तो साजिश के तहत फंसाया। हम आज भी यही कहते हैं कि कोई कितना भी पैसे वाला हो। उसे नैतिक तौर
चुनाव के माध्यम से लड़ने के बजाय एक महिला को हथियार बना कर लड़ाई करना शर्मनाक है।

jamshedpur

विरोधी गुट को सिख संगत में मेरी लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं हो रही थी। इसलिए उन लोगों ने इस प्रकार की घिनौनी साजिश रची और हमें जेल जाना पड़ा।
विरोधी गुट के पास कोई सबूत नहीं है वो आरोप सिद्ध नहीं कर सकते हैं। विरोधी गुट ने हमें किस प्रकार से फंसाया उसका प्रमाण मेरे पास है। वक्त आने पर मैं सब कुछ प्रमाण के साथ संगत के सामने पेश करुंगा।


मुखे ने आगे बताया कि बहुत जल्द एक प्रेसवार्ता बुलाया जाएगा और सभी प्रमाण और डाक्यूमेंट्स के बारे में आम संगत को अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए इशारे में विरोधी गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आतंकियों के खिलाफ लड़ाई लड़ता हूँ। जो झारखंड से पंजाब की ओर नशा तस्करी करते हैं। और हमेशा ये लड़ाई लड़ता रहूँगा।

jamshedpur

ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, दुपट्टा सागर,बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्युनिकेशंस और टर्बनेटर द पेडलर्स के सहयोग से प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *