jamshedpur- स. गुरमुख सिंह मुखे एवं स. तारा सिंह तख्त श्री पटना साहिब पहुंचे,know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान एवं सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सह झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सरदार तारा सिंह ने अचानक तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब का दौरा किया। उनके इस अचानक दौरे को लेकर स्थानीय संगत में तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी चुनाव को लेकर अटकलें तेज हो गयीं हैं।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
इस संबंध में जानकारी लेने के उद्देश्य से डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता ने सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारा सिंह से मुलाकात की।
इस मुलाकात मे सरदार तारा सिंह ने कहा कि तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी चुनाव को लेकर वे सीजीपीसी के पूर्व प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे पटना साहिब गुरुद्वारा गये थे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार के चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पटना साहिब गुरुद्वारा के कमेटी दफ्तर से वोटर लिस्ट प्राप्त की गयी है। जिसमें कुल 139 वोटर शामिल हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
हालांकि इस लिस्ट में बहुत से ऐसी संस्थाओं के नाम है जिसे आने वाले समय पर हमारे द्वारा आपत्ति जताई जा सकती है।इसमें जमशेदपुर की कुछ ऐसी सिख संस्थाओं के नाम हैं।जिनका तख्त श्री पटना कमेटी से कोई लेना देना नहीं है।फिर भी वोट की राजनीति के लिए ऐसी संस्था के सदस्यों को वोटर लिस्ट मे जोड़ने का काम किया गया है।जिसका विरोध किया जाएगा। चूंकि इस बार संगत बदलाव चाहती है। इसके लिए हम वोटरों से संपर्क बनाए हुए हैं। और वहां के पुराने पदाधिकारियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी चल रही है। इसके लिए कोल्हान समेत साउथ बिहार के कई गुरुद्वारा कमेटियों से सपोर्ट मिल रहा है।
सरदार तारा सिंह ने खुलकर बिना लाग लपेट के बताया कि पूरे कोल्हान से 20-22 गुरुद्वारों से हमें भारी समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा रांची धनबाद हजारीबाग बिहार स्थित कमेटियों से भी संपर्क किया गया है। और उनके द्वारा समर्थन करने के लिए आश्वस्त किया गया है।
संवाददाता ने जब सवाल किया कि आप दोनों में से कौन चुनाव मैदान में उतरेगा। इसके जवाब में सरदार तारा सिंह ने कहा कि सही समय आने पर निर्णय लिया जाएगा। और आप सबको बता दिया जाएगा।