jamshedpur-रिश्ते को शर्मसार करने वाला कलयुगी बेटा।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

जमशेदपुर के बहादुर सिंह बगान के रहने वाले सरदार बलजीत सिंह ने अपने पुत्र रोहन सिंह सैनी एवं बहु प्रेरणा साहू पर आरोप लगाया है कि उनका पुत्र रोहन सिंह सैनी उनके कहने में नहीं है। और अपने पत्नी के साथ मिलकर माता पिता के साथ मारपीट करता है। इन सब बातों से तंग आकर माता गुरप्रीत कौर और पिता बलजीत सिंह निवासी बहादुर सिंह बगान, क्वार्टर नंबर 18, बारीडीह थाना, सिदगोड़ा जमशेदपुर ने अपने पुत्र रोहन सिंह सैनी को अपने जायदाद से बेदखल कर दिया है।

jamshedpur

इस संबंध में पिता बलजीत सिंह ने बताया कि वह सिख धर्म के अनुयायी हैं।किंतु मेरे बेटे रोहन सिंह ने अपनी मर्जी से गैर सिख लड़की से विवाह किया है। शुरू मे इस रिश्ते को लेकर हम राजी नहीं थे। किन्तु बाद में बेटे रोहन सिंह सैनी के जिद्द करने पर हमनें उसकी शादी करवा दी

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

माता गुरप्रीत कौर का कहना है कि कुछ समय तक सब ठीक ठाक चलता रहा। किन्तु अब वह अपने पत्नी के कहने में आकर बुजुर्ग पिता मारपीट करता है।
जिससे घर में कलह क्लेश की स्थिति बनी रहती है। इसलिए माता पिता ने अपने पुत्र रोहन सिंह सैनी से सभी प्रकार का नाता रिश्ता तोड़ कर अपने चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद वह जबरन घर में रहता है। और उल्टा माता पिता को ही घर खाली करने के लिए कहता है। और उसकी पत्नी प्रेरणा साहू दहेज केस में फसाने की धमकी देती है।
पिता बलजीत सिंह ने कहा कि हमको अपने बेटे रोहन सिंह सैनी से जान का खतरा है। घर में किसी भी वक्त वह जानलेवा हमला कर सकता है। इसलिए प्रशासन से मांग करते हैं कि हमें इंसाफ़ दिलाया जाए। और हमारे घर को रोहन सिंह सैनी और उसकी पत्नी प्रेरणा साहू से खाली करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *