October 9, 2024

Hurt-सिखों की भावनाओं को आहत करने की एक बार फिर हो रही है साजिश।know more about it.

1 min read
Spread the love

Hurt

daily dose news

सिखों की भावनाओं को आहत करने की एक बार फिर हो रही है साजिश-जमशेदपुरी

जमशेदपुर में गुरु साहिब की तस्वीर की बेदबी का मामला सामने आया है दरअसल मंगलवार की सुबह जमशेदपुर के रहने वाले बिट्टू सिंह का काल ( फ़ोन) सिख धर्म प्रचारक को आता है,

बिट्टू सिंह की और से जानकारी दी गई कि वे एमजीएम हॉसिप्टल के समीप एक फुटपाथ से गमछा ख़रीदा जिसे जब घर जाकर देखा तो उसमे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीर छपी थी इस बात का जब प्रचारक हरविंदर सिंह को पता लगा तो वो तुरंत छानबीन के लिये एमजीएम हॉस्पिटल के समीप पहुँचे देखा कि वो दुकानदार वहाँ मोउजूद नहीं था

पर कुछ और दुकान दारो से बात करने पे पता चला कि यह एक ब्रांड है जिसका नाम गोबिंद ब्रांड है ये कई बार वो बेच भी चुके है यह बात सुन कर हरविंदर हैरान रह गए उन्होंने कहा कि इसके बारे में झारखंड गुरुद्वारा कमेटी यानी CGPC से मिलकर वो करवाई करने की माँग करेगे,

Hurt

हरविंदर ने कहा की अगर किसी को अपना कोई ब्रांड रखना है बेशक रखे पर गुरु साहिब की तस्वीर लगाकर कारोबार किया जाना कभी बर्दाश् नई किया जाएगा! किसी के भी धारमिक भावना को ठेस न पहुंचे इस के बारे में व्यापारी वर्ग आगे से ध्यान रखें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *