jamshedpur-स्टेशन रोड गुरुद्वारा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया,know more about the free camp
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
jamshedpur/24/12/2023/Sun
गुरुद्वारा साहब स्टेशन रोड में शहीदी सप्ताह के अंतर्गत गुरुद्वारा कमेटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया इस शिविर में डॉक्टर मुकुल पांडे एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता रतन अग्रवाल ने रोगियों की जांच की एवं जरूरत अनुसार उन्हें दवाइयां भी दी गई
इस शिविर में विशेष रूप से झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह भी सहयोग कर रहे थे इस मौके पर रवि शंकर तिवारी राजू दास भी सहयोग कर रहे थे इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह महासचिव कमलजीत सिंह चेयरपर्सन हरदीप सिंह सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह रविंद्र सिंह भाटिया तलविंदर सिंह भाटिया जनरल सिंह जसविंदर सिंह रोमी चंचल सिंह मनमीत सिंह रविंद्र सिंह राजा सिंह राज सिंह स्त्री सत्संग सभा की राजेंद्र कौर रविंदर कौर एवं कई अन्य महिलाएं उपस्थिति थी और सहयोग भी कर रही थी
इस मौके पर सहयोग करने वालों को शाल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया I तलविंदर भाटिया ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया
ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
This News Brought To You By Sonari Gurudwara Parbandhak Committee,JSR