jamshedpur-जुगसलाई सफ्रीगंज मोहल्ला के 400 परिवारों को एक वर्ष से पानी नहीं मिलने का मुद्दा फिर गरमाया,know more about it
1 min read
jamshedpur
DAILY DOSE NEWS
शैलेंद्र सिंह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जिला योजना फंड या नगर परिषद की फंड से तत्काल 4 इंची पाइपलाइन बिछाने की मांग की गई
जमशेदपुर ! जुगसलाई रेंट पीयर्स एसोशियसन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक ज्ञापन सौंप कर जुगसलाई सफ्रीगंज मोहल्ले में आर पी पटेल स्कूल पानी टंकी से लेकर बंटी सिंह के घर तक अलग से 4 इंची पाइपलाइन नहीं बीछाने की जानकारी दी है
ज्ञापन में सरदार शैलेंद्र सिंह ने 3 जनवरी को उपायुक्त अनन्य मित्तल से हुई बातचीत का हवाला देते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा तत्काल 4 इंच पाइपलाइन जिला योजना फंड से बीछाने का आश्वासन दिया गया था परंतु अभी तक 4 इंची पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है

ज्ञापन में कहा गया है कि 6 लाख 50000 की लागत से 4 इंची पाइपलाइन बिछाने की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है प्रशासनिक स्वीकृति भी हो चुकी है परंतु अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नजर नहीं आ रही है ज्ञापन में उपायुक्त अनन्य मित्तल को यह भी बताया गया है की लगभग 1 साल से स्थानीय लोग थोड़ा बहुत पानी प्राप्त करने के लिए रोजाना सुबह 5:30 से 6:00 बजे तक बिजली की लाइन भी काटनी पड़ रही है बिजली काटने से लोगों को दिक्कत होने की जानकारी भी दी गई है
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ज्ञापन में आने वाली गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए तत्काल चार इंची पाइपलाइन बिछाने का अनुरोध किया है
साथ ही जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को अलग से एक ज्ञापन सौंप कर तत्काल 4 इंची पाइपलाइन बिछाने की कार्रवाई करने की मांग की है समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर लाइन बिछाने की दिशा में कार्यवाही नहीं हुई तो जुगसलाई के नागरिक जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी जुगसलाई नगर परिषद प्रशासन की होगी
