jamshedpur-जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जरुरतमंद बेटी का कराया आनंद कारज।know more about this wedding.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जरुरतमंद बेटी का कराया आनंद कारज।
know more about this wedding
जमशेदपुर[gurdeep saluja]: शहर के मुख्य गुरुद्वारों में से एक मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक जरुरतमंद सिख बेटी का आनंद कारज(विवाह)करवाया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस संबंध में मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सह सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने जरुरतमंद परिवार का नाम गुप्त रखने की शर्तों पर जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित परिवार की बेटी का आनंद कारज मानगो गुरुद्वारा साहिब में सिख रीति रिवाजों के अनुसार किया गया। जिसमें परिवार से कोई पैसा नहीं लिया गया। और महत्वपूर्ण बात ये रही कि बेटी की विदाई में गृहस्थी में काम आने वाली वस्तुओं जैसे बर्तन, कपड़े, सूट, लड़के के परिवार के कपड़े ईत्यादि देकर लड़की की विदाई की गई।
मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विवाह की सभी धार्मिक रस्में बिल्कुल मुफ़्त में करवाया गया।
इस अवसर पर विवाहित जोड़े को सरदार भगवान सिंह ने आशिर्वाद दिया। मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इस उदार नीति से विवाह समारोह में पहुंचे परिजनों ने प्रधान सरदार भगवान सिंह का धन्यवाद किया।


इसे भी पढ़ें।