jamshedpur-जमशेदपुर पश्चिम के निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने बस्तियों में किया जनसंपर्क, know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

जमशेदपुर पश्चिम के निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने बस्तियों में किया जनसंपर्क, बेहतरीन नागरिक सुविधा देंगे

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने कदमा और सोनारी की बस्तियों में जनसंपर्क अभियान चलाया। यहां डॉक्टर उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ घर-घर गए। सभी को अपने बारे में बताया। इसके अलावा डॉक्टर उमेश कुमार मानगो, डिमना रोड, पारडीह आदि बस्तियों में भी गए। हर जगह डॉक्टर उमेश कुमार को अच्छा समर्थन मिला।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

सभी ने कहा कि जनता ने पुराने सभी उम्मीदवारों को देख लिया है। कभी यह विधायक बनते हैं तो कभी वह विधायक बनते हैं। हर 5 साल में विधायकों की अदला-बदली होती है। समस्या जस की तस है। सभी लोग अपनी जेब भरने में लगे रहते हैं। जनता की तरफ कोई नहीं देखता। लोगों ने कहा कि डॉक्टर उमेश कुमार एक बुद्धिजीवी उम्मीदवार हैं। उन्होंने शिक्षा जगत में अपने संघर्ष से आमूल चूल परिवर्तन कराए हैं। इसलिए इस बार सभी लोग उनका समर्थन करेंगे। डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया कि वह अगर कामयाब हुए तो मानगो समेत नगर निगम के सारे इलाके में अच्छी सड़कें बनवाएंगे। ड्रेनेज की अच्छी व्यवस्था होगी। बरसात में जहां-जहां जल भरा होता है। वहां नल का निर्माण कराया जाएगा और यह सारा निर्माण स्थिति को सुधारने के लिए होगा। कमीशन खोरी के लिए नहीं होगा। उमेश कुमार ने बताया कि अभी जो निर्माण कराए जा रहे हैं। वह कमीशनखोरी की नीयत से कराए जा रहे हैं। इसीलिए इन इलाकों में स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है।

jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *