jamshedpur-पूर्वी प्रत्याशी सरदार सुरजीत सिंह ने किया जनसंपर्क,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
राइट टू रिकॉल पार्टी के पूर्वी प्रत्याशी सरदार सुरजीत सिंह ईवीएम संख्या 9 प्रेशर कुकर छाप को गुरुद्वारा साहिब बिरसानगर कमेटी ने शाल देकर किया सम्मानित और कहा खुशी है कि एक सिख प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में पूर्वी जमशेदपुर के जनता के हक अधिकार के लिए लड़ रहा है ।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
आज गुरुद्वारा साहिब हयोम पाइप में भगत बाबा नामदेव जी का जन्म दिवस मनाया गया, जिसमें राइट टू रिकॉल पार्टी के पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी सरदार सुरजीत सिंह ने माथा टेका, वहां आए संगत से मिले उनके बीच अपने बातों को रखा और हयोम पाइप में अपना प्रचार किया । उसके उपरांत टाटा मोटर्स कैंटीन गेट के सामने सुरजीत सिंह अपने सभी मजदूर भाइयों से मुलाकात किया और उनसे यह गुजारिश की कि मैं भी एक टाटा मोटर्स का कर्मचारी हूं इसलिए आप अपना कीमती वोट अपने कर्मचारी भाई को दें और विजय बनाएं । सभी कर्मचारी भाइयों ने सुरजीत सिंह का साथ देने का वादा किया ।
उसके बाद जोन नंबर 5 के निवासी और लोकसभा चुनाव के निर्दलीय पूर्व प्रत्याशी आनंद मुखी जी के साथ बिरसानगर जोन नंबर 5, जोन नंबर 7 और जोन नंबर 9 में सभी लोगों के घरों में गए और दाम खम से प्रचार किया ।
सरदार सुरजीत सिंह ने बिरसानगर गुरुद्वारा में माथा टेका । बिरसा नगर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह उनकी टीम अमरजीत सिंह, कमेटी के महिलाएं और उनके साथियों ने सरदार सुरजीत सिंह को और सरदार मानसिंह को शाल देकर सम्मानित किया और राइट टू रिकॉल पार्टी के पश्चिमी प्रत्याशी ईवीएम नंबर 7 महेश कुमार का भी स्वागत किया ।