jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब के पूर्व हेडग्रंथी ज्ञानी गुरदयाल सिंह का निधन।know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News
जमशेदपुर: शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा के पूर्व हेडग्रंथी ज्ञानी गुरदयाल सिंह जो संगत में दयाल बाबा के नाम से प्रचलित थे। उनका निधन हो गया। उन्होंने तकरीबन 20 साल शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा साहिब में सेवा की। उनके निधन की खबर से सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब कमेटी में शोक की लहर दौड़ गयी।
वह अपने पीछे पत्नी और 2 बेटे एवं 3 बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी पैरालाइसिस के रोग से ग्रसित हैं।
इस संबंध मे सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने बताया कि ज्ञानी गुरदयाल सिंह के पार्थिव शरीर को उनके टेल्को स्थित निवास स्थान से 11 बजे गुरुद्वारा साहिब अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा। और वहाँ अरदास करके ह्यूम पाइप स्थित स्वर्णरेखा घाट 11-30 बजे ले जाया जाएगा।