jamshedpur-होम पाइप गुरुद्वारा मैदान में शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी का जन्म दिहाड़ा कार्यक्रम मनाया गया,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
जमशेदपुर I होम पाइप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिरोमणि भगत ब्रह्मदेव बाबा नामदेव जी का जन्म दिहाड़ा कार्यक्रम बड़े पैमाने पर मनाया गया
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इस मौके पर भाई साहब भाई कमिकर सिंह पटना साहिब वाले ज्ञानी गुरदीप सिंह निक्कू स्त्री सत्संग सभा होम पाइप कीर्तन जाते द्वारा कीर्तन गायन किया गया इस मौके पर उपस्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह साक्ची गुरुद्वारा के प्रधान निशांन सिंह महासचिव परमजीत सिंह काले सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सोनारी के प्रधान तारा सिंह सरजामदा के प्रधान रविंद्र सिंह गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू दलजीत सिंह दिल्ली गुरदीप सिंह काका सतवीर सिंह सोमू हरजीत सिंह लाडी तरणदीप सिंह बन्नी,स्त्री सत्संग सभा की महासचिव सुखवंत कौर को शॉल भेटकर सम्मानित किया गया
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस मौके पर विशेष रूप से होम पाइप गुरुद्वारा के प्रधान दलबीर सिंह परिवार द्वारा गुरु के लंगर की सेवा करने के लिए शॉल भेंट कर सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के कर कमलो द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान दलबीर सिंह महासचिव गुरनाम सिंह बेदी बलविंदर सिंह बेदी सतनाम सिंह सत्य हरविंदर सिंह गुल्लू स्त्री सभा की प्रधान बीबी जसवीर कौर आदि द्वारा उल्लेखनीय भूमिका निभाई कार्यक्रम का संचालन सुखविंदर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव गुरनाम सिंह बेदी ने किया
सम्बंधित खबरें