jamshedpur-समूचे हिन्दुस्तान से पंजा साहिब जाने वाले 1481 श्रद्धालुओं के आवेदन रद्द।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
समूचे हिन्दुस्तान से पंजा साहिब जाने वाले 1481 श्रद्धालुओं के आवेदन रद्द।
जमशेदपुर:श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पंजा साहिब जाने वाले तीर्थ यात्रीयों ने 35 आवेदन किए थे जिसमें से 22श्रदालुओं को अनुमति मिली है
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
बताते चलें कि समूचे हिन्दुस्तान से हुए आवेदनों में से 1481 आवेदन रद्द हुए जिसमें 763 आवेदन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के थे,यह जानकारी देते हुए जमशेदपुर के समाजसेवी सरदार श्याम सिंह भाटिया ने बताया कि यह जत्था 14 नवंबर को अटारी-वाघा सीमा होते हुए प्रवेश करेंगे एवं यात्रा की वापसी 23 नवंबर को अटारी-वाघा सीमा से वापसी होगी उसके बाद संगत अपनी सुविधा के अनुसार वापस जमशेदपुर पहुंचेगी अगली यात्रा खालसा सिरजना दिवस के मौके पर वैशाखी में जाएगी जो श्रद्धालु इच्छुक हो वो 25 जनवरी तक पासपोर्ट, आधार एवं 7 फोटो के साथ मिलें
श्याम सिंह साकची
मोबाइल नं 8235078195,6207817021