February 18, 2025

jamshedpur-6 महीने के अंदर जुगसलाई फुटओवर बन जाएगा- अरुण जे राठौर,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

6 महीने के अंदर जुगसलाई फुटओवर बन जाएगा तथा बर्मा माइंस पुल के समानांतर एक और पुल बनाने का प्रपोज भेजा जाएगा – अरुण जे राठौर

CGPC प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में धार्मिक मस्लो के अलावा जमशेदपुर की जन समस्याओं को लेकर भी संघर्षत रहेगी – शैलेंद्र सिंह

JAMSHEDPUR/13/12/2023/WED

गत दिनों सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक अरुण जे राठौर एवं संबंधित अधिकारियों के मौजूदगी में उनसे मिला एवं इस मौके पर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस एवं जम्मू तवी एक्सप्रेस को रोज चलाने की मांग पर सकारात्मक बात हुई वही जमशेदपुर से जुड़ी जन समस्याओं को भी उनके सामने रखा साथ ही जुगसलाई नए ओवर ब्रिज बनाए जाने के लिए उनको अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित भी किया गया सरदार शैलेंद्र सिंह ने इस मौके पर जुगसलाई फाटक नया ओवर ब्रिज के ऊपर लोगों के पैदल आने जाने के लिए नया फुट ओवर ब्रिज बनाने, वर्मामाइंस ओवरब्रिज हमेशा जाम रहने के कारण समानांतर एक और ओवरब्रिज बनाने का अनुरोध किया

JAMSHEDPUR

साथ ही बर्मामाइन्स ओवर ब्रिज की सड़क हर साल टूटने पर रेलवे द्वारा बनाए जाने टाटा पिगमेंट गेट के नजदीक अंडरब्रिज से लेकर प्रदीप मिश्रा चौक तक डबल सड़क बनाने से संबंधित वार्ता की गई इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक अरुण जे राठौर ने जुगसलाई फाटक ओवरब्रिज पर लोगों के पैदल आने जाने के लिए फुट ओवरब्रिज 6 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा उन्होंने कहा कि फुट ओवर ब्रिज बनाने की सारी औपचारिकताएं एवं संबंधित ठेकेदार को पुल बनाने का टेंडर भी दे दिया गया है
उन्होंने बर्मा माइंस ओवर ब्रिज के समानांतर एक और पुल बनाए जाने की मांग पर अपनी सहमति जताई तथा जल्द ही इसका प्रपोजल बनाकर संबंधित विभाग को देने का आश्वासन दिया साथ ही हर वर्ष बर्मा माइन्स ओवर ब्रिज की सड़क टूटने पर रेलवे द्वारा बनाए जाने का आश्वासन भी दिया

Read This Also

डीआरएम श्री राठौर ने टाटा पिगमेंट गेट रेलवे अंडर ब्रिज में पानी जमा होने का रास्ता निकालने एवं इस ब्रिज की सड़क को कंक्रीट करने का आश्वासन दिया एवं अंडरब्रिज से लेकर प्रदीप मिश्रा चौक तक डबल सड़क बनाने के संबंध में तीसरी लाइन बन जाने के बाद इस पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उन्होंने इन उठाए गए सभी मुद्दों को जायज ठहराया और सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस मौके पर इन समस्याओं से संबंधित रेलवे पदाधिकारी एवं सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा चंचल सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू ज्ञानी कुलदीप सिंह आदि कई लोग शामिल थे


सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जहां धार्मिक स्तर पर अपने कार्यों का निर्वाह करती है वही जमशेदपुर से संबंधित सामाजिक समस्याओं के निराकरण का कार्य भी करती रहती है उन्होंने कहा की सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में भविष्य में भी इन समस्याओं का निराकरण होने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा

This News Sponsored By:

jamshedpur

विज्ञापन के लिए संपर्क करें।8229047688

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *