jamshedpur-सीजीपीसी द्वारा जरुरतमंद लोगों के बीच बाटे जाएगें कंबल।know more about this….
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
अमरप्रीत सिंह काले के सौजन्य से सीजीपीसी द्वारा जरुरतमंद लोगों के बीच बाटे जाएगें कंबल।
जमशेदपुर: शहर में सिखों की सर्वोच्च संस्थान सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस कड़ाके की सर्दी में गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया जाएगा।
इस संबंध में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संवाददाता को सुचना देते हुए इसकी जानकारी दी। सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि शहर के समाजसेवी सरदार अमरप्रीत सिंह काले ने जमशेदपुर में बढ़ रही ठंड को देखते हुए सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह से ये सेवा करने की इच्छा जताई। जिसे सरदार भगवान सिंह ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। और इस नेक कार्य के लिए उन्होंने अमरप्रीत सिंह काले को धन्यवाद प्रेषित किया।
बताते चलें, कि समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले द्वारा हर साल सर्दियों के मौसम में गरीबों और जरुरतमंदों को कंबल वितरण किया जाता है। इस साल उन्होंने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से आग्रह किया और ये सेवा सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से करने की इच्छा जताई।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इसे भी पढ़ें।