jamshedpur-‘अगर न होते गुरु गोबिंद सिंह,सुन्नत होती सबकी’ शबद गायन करते हुए निकली चेतना मार्च। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

‘अगर न होते गुरु गोबिंद सिंह सुन्नत होती सबकी’शबद गायन करते हुए शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा से निकली चेतना मार्च। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

जमशेदपुर: शहर के सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा साहिब शहीद बाबा दीपसिंह जी के स्थान से आज सुबह शहीदी सप्ताह को समर्पित चेतना मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

jamshedpur

चेतना मार्च गुरुद्वारा साहिब से ठीक 8 बजे गुरु साहिब के चरणों में अरदास करके आरंभ किया गया। जिसमें सबसे आगे चेतना मार्च को लीड कर रहे सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी एवं सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की संगत एवं पदाधिकारी चल रहे थे। शहीदी सप्ताह को समर्पित चेतना मार्च लिखा हुआ बैनर लेकर युवा चल रहे थे। और उनके पीछे गुरमुखी और दस्तार की शिक्षा ले रहे बच्चे हाथों में शहीदी स्लोगन लिखी हुई तख्तियां पकड़ कर गुरबाणी शबद गायन करते हुए अनुशासित तरिके से चल रहे थे। उनके पीछे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा शबद किर्तन गायन किया जा रहा था

jamshedpur

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

चेतना मार्च सीतारामडेरा क्षेत्र से होता हुआ सीतारामडेरा थाना होते हुए तारापुर स्कूल से होता हुआ भालूबासा चौक से गुरुद्वारा साहिब वापस पहुंचकर गुरु महाराज जी से चेतना मार्च की सफलता के लिए शुकराना अरदास की गई।
इस मौके पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महासचिव सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला, एडवाइजरी कमेटी के सरदार सुरेन्द्र सिंह छिंदा,सरदार सुखविंदर सिंह राजू, सेन्ट्रल नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारियों समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय संगत
मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *