jamshedpur-स. निशान सिंह के नेतृत्व में साक्ची गुरुद्वारा साहिब में तेजी से हो रहा विकास कार्य-सुरजीत सिंह छित्ते,know more about it
1 min readjamshedpur
daily dose news
jamshedpur-स. निशान सिंह के नेतृत्व में साक्ची गुरुद्वारा साहिब में तेजी से हो रहा विकास कार्य-सुरजीत सिंह छित्ते,
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
आज जमशेदपुर के खूबसूरत और शहर के सेन्टर में स्थित साक्ची क्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब में एक सर्वे के सिलसिले में डेली डोज़ न्यूज़ चैनल की टीम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे। जहाँ प्रधान सरदार निशान सिंह एवं उनके कमेटी के सदस्यों ने बताया कि साक्ची गुरुद्वारा साहिब में स्थानीय संगत एवं स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी सिखों एवं हजूरी रागी जत्थे के लिए तीन कमरों वाले तीन फ्लैट बाबा बुढ्ढा जी निवास के नाम पर वातानुकूलित फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें सभी प्रकार के सुख- सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
इस संबंध में कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार सुरजीत सिंह छित्ते जी ने बताया कि इस कार्य के लिए गुरु महाराज जी से प्रेरणा लेते हुए बाबा बुढ्ढा जी निवास कार्य शुरू किया गया
इस नेक कार्य की शुरुआत प्रधान सरदार निशान सिंह के अगुवाई में पिछले दो महीने पहले शुरू की गई थी। कमेटी का ऐसा सोचना है कि यदि हम अपने घरों में अपने परिवार के लोगों के साथ सभी प्रकार की सुख- सुविधाओं के साथ रह सकते हैं, तो गुरु घर के ग्रंथी सिखों और किर्तन करने वाले हजूरी रागी जत्थे जो अपने परिवार को छोड़कर पंजाब से सैकड़ों किलोमीटर दूर आकर गुरु घर की सेवा करते हैं।
उनके लिए भी सुविधायुक्त और आरामदायक रहने के लिए व्यवस्था होना जरूरी है। ताकि वह भी अपने परिवार के साथ रहते हुए गुरु घर की सेवा और भी लगन और उत्साह से कर सकें।
इसके अलावा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अन्य बहुत से विकास और धर्म से संबंधित अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें गुरुद्वारा ग्राउंड के बाहरी हिस्से का सौंदर्यीकरण करने हेतु पार्किंग एवं पार्किंग के किनारे सुन्दर पेड़ और बुटे लगाए जाएंगे। सरदार सुरजीत सिंह छित्ते ने कहा कि इसके पूर्व गुरुद्वारा साहिब के दिवान हाल एवं बाबा जी के सुखासन के कमरे का नवीनीकरण का काम भी हुआ है।
एक सवाल के जवाब में प्रधान सरदार निशान सिंह जी ने बताया कि बाबा बुढ्ढा जी निवास पर तकरीबन तीस से चालीस लाख रुपये की लागत का अनुमान है। उन्होंने न्यूज़ चैनल के माध्यम से संगत से अपील करते हुए कहा कि इस नेक कार्य के लिए तन मन धन से सेवा करके अपना जीवन सफल करें।