Loading ...

jamshedpur-CGPC-सेंट्रल दिवान 9 जनवरी को, अमृत संचार बुधवार को,know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

प्रकाशपर्व को इतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए भगवान सिंह ने संगत का आभार प्रकट किया, सेंट्रल दिवान 9 जनवरी को, अमृत संचार बुधवार को

सिखों के दसवीं पातशाही शाह-ए-शहंशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के 358वें प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन में गुरु दर्शन को पहुंची संगत की रिकॉर्ड हाजरी देखकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अभिभूत होकर साध संगत का आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

मंगलवार को बयान जारी करते हुए सरदार भगवान सिंह ने कहा संगत की रिकॉर्ड हाजरी मे जमशेदपुर की सिख संगत समेत अन्य समुदाय के लोग भी शामिल रहे, सड़कों पर श्रद्धालुओं के उपस्थिति से सीजीपीसी का उत्साहवर्धन हुआ है इसके लिए गुरुरूप संगत प्रशंसा की पात्र है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जनवरी, गुरुवार को सेंट्रल दिवान साकची गुरुद्वारा साहिब मं आयोजित किया जायेगा जबकि जमशेदपुर अकाली दल द्वारा 8 जनवरी, बुधवार को टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में दोपहर 1:30 बजे से अमृत संचार करवाया जायेगा। सीजीपीसी की ओर से प्रधान भगवान सिंह ने अकाली दल, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा, सेंट्रल नौजवान सभा और सभी 34 गुरुद्वारा कमिटी प्रबंधन का भी साधुवाद किया।

jamshedpur

सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंदर सिंह ने भी संगत का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि नगर कीर्तन से पूर्व सीजीपीसी द्वारा जारी नियमावली के दिशा निर्देशों को संगत, विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं बखूबी पालन किया जिससे उन्हें भविष्य के धार्मिक समागम को और व्यापक पैमाने पर आयोजित करने की प्रेरणा मिली है।
कमिटी के महामंत्री गुरचरण सिंह बिल्ला ने कहा नगर कीर्तन की सफलता का सारा श्रेय संगत को जाता है जिन्होंने सीजीपीसी की पूर्वनिर्धारित योजना का पूरा पूरा पालन कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त कीं। सीजीपीसी के कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी और सलाहकार परबिंदर सिंह सोहल ने भी उत्साहित होकर कहा कि सीजीपीसी की ओर से जिस सदस्य को जो भी जिम्मेदारी दी गयी थीं उन्होंने वह बखूबी निभायी साथ ही साथ सिख नौजवान सभा के यवकों ने काफी व्यवस्थित करके से पुरे नगर कीर्तन का ट्रैफिक कण्ट्रोल किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं

दूसरी ओर साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले ने भी प्रकाश पर्व को इतिहासिक बताया। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि इस दफा साकची गुरुद्वारा साहिब में करीब बारह हजार संगत ने माथा टेक गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया। बकौल निशान सिंह और परमजीत सिंह काले, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा पालकी साहिब पर की गयी पुष्पवर्षा, गुरु महाराज जी के सम्मान में आसमान रोशन करने वाली आतिशबाजी और लेजर लाइट को संगत ने खूब सराहा।

इसे भी पढ़ें।


jamshedpur-4 जनवरी को शहर में निकलेगा आलौकिक नगर किर्तन- शैलेंद्र सिंह


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *