jamshedpur-नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार दलजीत सिंह की मेहनत रंग लायी।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार दलजीत सिंह की मेहनत रंग लायी।
जमशेदपुर: सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से नगर किर्तन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जत्थेबंदियों एवं संस्थाओं को आज साक्ची गुरुद्वारा साहिब में सम्मानित किया गया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
जिसमें नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई। सेन्ट्रल दिवान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित खालसा सेवा दल एवं धर्म प्रचार कमेटी जो कि प्रधान सरदार दलजीत सिंह जी के देखरेख में संचालित होता है। उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
उक्त संस्थान खालसा सेवा दल द्वारा सिख बच्चों को दस्तार बांधने की शिक्षा और धर्म प्रचार कमेटी में गुरमुखी भाषा की शिक्षा दी जाती है।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती के इतिहास में पहली बार उक्त पुरस्कार मिलने पर कमेटी के पदाधिकारियों एवं बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
बताते चलें कि खालसा सेवा दल धार्मिक स्कूल नामदा बस्ती पिछले 22 सालों से नगर किर्तन में सेवा निभा रही है। इस संस्था में गुरबाणी पाठ एवं गुरमुखी सिखने की ट्रेनिंग दी जाती है। खालसा सेवा दल एवं धर्म प्रचार कमेटी नामदा बस्ती को सीजीपीसी द्वारा सेन्ट्रल दिवान में प्रथम पुरस्कार दिया गया।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।