jamshedpur-बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मुहय्या कराएंगे उम्मीदवार सौरभ विष्णु।know more about it.

1 min read
jamshedpur
Spread the love

jamshedpur

जमशेदपुर पूर्वी में है रोजगार की विकट समस्या, हल करने में जुटे उम्मीदवार सौरभ विष्णु

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी इलाके में इन दिनों रोजगार की विकट समस्या है। लोगों के पास रोजगार नहीं है। बेरोजगार लोग फुटपाथ दुकान, ठेला खोमचा आदि दुकान लगाते हैं तो उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी नगर निगम तो कभी पुलिस उनकी दुकान बंद कर देती है। ऐसे में जमशेदपुर पूर्वी के उम्मीदवार सौरब विष्णु जमशेदपुर पूर्वी की रोजगार की समस्या हल करने में जुट गए हैं।

उन्होंने एक बड़ा प्लान तैयार किया है। इसके तहत वह क्षेत्र में नौ जगह नाइट मार्केट लगवाएंगे। इस मार्केट में बेरोजगार की दुकानें होंगी। लोग इस मार्केट में आएंगे और सामान खरीदेंगे। अभी अक्सर दुकानों को रात 9:00 बजे के बाद बंद कर दिया जाता है। लेकिन, नाइट मार्केट होने से दुकानदार रात तक वहां अपनी दुकान खोल सकेंगे। सौरभ विष्णु का कहना है कि बड़े-बड़े देशों अमेरिका और इंग्लैंड ने तरक्की की है तो वहां नाइट मार्केट हैं।
इसके अलावा सौरब विष्णु क्षेत्र में चाहेंगे कि फैक्ट्री के लिए राह आसान हो।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

ताकि उसमें लोगों को रोजगार मिल सके। जमशेदपुर पूर्वी इलाके में रोजगार के साधनों का अभाव होने की वजह से अभी युवाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अभी तक जमशेदपुर पूर्वी में जो भी विधायक रहे हैं किसी ने लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया है। रोजगार के मुद्दे से उन्हें कोई मतलब नहीं है। सिर्फ जनता को लॉलीपॉप दिखाकर जीते रहे हैं।

लोगों को मालिकाना हक का मुद्दा बता कर उनके वोट हथियाते रहे हैं। लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल है। क्योंकि जनता सब कुछ समझ चुकी है। इस बार भी कतिपय उम्मीदवार मालिकाना हक का मुद्दा उछाल रहे हैं और कह रहे हैं कि वह मालिकाना हक दिलाएंगे। लेकिन सच्चाई यह है कि 2019 से अब तक उनकी सरकार रही है। उन्होंने कभी मालिकाना हक के बारे में पहल नहीं की। जबकि, सौरभ विष्णु ऐसे एकमात्र उम्मीदवार हैं जिन्होंने मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में केस तक कर रखा है।

jamshedpur
jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *