jamshedpur-1984 के सिख शहीदों को किया गया नमन। know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
आज दिनांक,1, 11.2024 को जमशेदपुर में गुरुद्वारा साहब बाबा दीप सिंह जी सीताराम डेरा में 1984 के दंगों में शहीद हुए सिखों को श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संचालित करने के लिए पूर्वी भारत ऑल इंडिया सिख फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह जी गंभीर की ओर से पूर्ण व्यवस्था की गई थी
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सीताराम डेरा गुरुद्वारा साहब के हजूरी रागी भाई दर्शन सिंह जी के द्वारा तीन गुरबाणी के शब्द गायन किए गए श्री सतनाम सिंह जी गंभीर द्वारा झारखंड सिख कोआर्डिनेशन कमेटी और सिख समाज आंदोलन समिति की ओर से अवतार सिंह भाटिया को गुरु महाराज की हजूरी में स।जीशन हुए दंगों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने का मौका दिया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवतार सिंह भाटिया 1984 के दंगों के बाद गुरुद्वारा साहब च।स मोड में हुई तकरीबन 38 वर्ष पहले की बैठक का बेरवा संगत के बीच रखा कार्यक्रम का संचालन गुरुद्वारा साहब साकची के स्टेज सेक्रेटरी सरदार परमजीत सिंह जी कॉले द्वारा किया गया कार्यक्रम को ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन पूर्वी के अध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह जी गंभीर MANGO गुरुद्वारा साहब के पूर्व प्रधान सरदार इंदर सिंह इंदर आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में सैकड़ो लोग शामिल हुए
जिसमें मुख्य रूप से बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहब के पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह कपूर पूर्व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सरदार महेंद्र पाल सिंह जी सरदार जितेंद्र सिंह शालू सरदार हरजीत सिंह कोयला डूंगरी गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सरदार जसबीर सिंह पदरी सरदार गुरदीप सिंह सरदार सुखविंदर सिंह स।बी सरदार रावल सिंह सुखविंदर कौर मनजिंदर कौर सुरजीत कौर आदि मुख्य रूप से सम्मिलित हुए गुरुद्वारा साहब के वजीर मुख्य ग्रंथि द्वारा गुरु महाराज के चरणों में अरदास की गई श्रद्धांजलि कार्यक्रम में झारखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमिटी और सिख समाज आंदोलन समिति की ओर से वाहेगुरु जी की चरणों में अरदास की गई कि इस लड़ाई को लड़ रहे ऑल इंडिया सिख फेडरेशन के पूर्वी भारत के प्रधान सरदार दर्शन सिंह गंभीर को इस लड़ाई को लड़ने के लिए बल बुद्धि क्षमता प्रदान करें
इसे भी पढ़ें।