jamshedpur-बिस्टूपुर गुरुद्वारा कमेटी भंग। सीजीपीसी के हवाले प्रबंधन।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
आज दिनांक 20/5/24 दिन सोमवार को सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था श्री अकाल तख्त साहिब से एक टीम बिष्टुपुर गुरुद्वारा पहुंची ।टीम में श्री अकाल तख्त के हेड ग्रंथी भाई मलकीत सिंह जी,अकाल तख्त साहिब के निजी सहायक भाई अजीत सिंह जी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्वी जोन के प्रतिनिधि भाई जगमोहन सिंह एवं सरदार गुरविंदर सिंह तथा तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना धर्म प्रचार कमेटी के जसबीर सिंह मत्तेवाल शामिल थे।
होटल रमाडा में मौजूदा कमेटी के प्रधान सरदार प्रकाश सिंह महासचिव त्रिलोक सिंह एवं उनके मेंबरों ने अपनी बातों को रखा ।
बातें सुनने के बाद प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें निर्देश दिया गया कि आप अपनी बातों को गुरुद्वारा में संगत के सामने रखें । जहां संगत के सामने आपकी सच्चाई की परख होगी ।
पूर्व प्रधान सरदार गुरुचरण सिंह भोगल ने गुरुद्वारा में संगत के सामने अपनी बातों को रखा। जिसमें कहा गया की 2017 से लेकर अभी तक गुरुद्वारा जी टाउन बिस्टुपुर में कोई चुनाव नहीं हुआ है ।मौजूदा कमेटी जबरदस्ती काबिज है जो की नियम का घोर उल्लंघन है।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
जब मौजूदा प्रधान प्रकाश सिंह को संगत के सामने अपनी बातों को रखने को कहा गया तो वह बिना बातें रखें ही अपनी टीम के साथ गुरुद्वारा से बाहर निकल गया ।कई बार बुलाने पर भी नहीं आए ।जिसे अकाल तख्त से आए हुए प्रतिनिधियों ने इसे अकाल तख्त की तोहीन समझा ।हेड ग्रंथी भाई मलकीत सिंह ने कहा कि सिखों का सर्वोच्च धार्मिक तख्त श्री अकाल तख्त के आदेश के बाद भी प्रतिनिधियों के सामने उठकर बाहर चले जाना यह अकाल तख्त साहिब का घोर अपमान है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
उसके कुछ समय पश्चात सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के दफ्तर में दूसरी बार मीटिंग रखी गई। जिसमें गुरुद्वारा जी टाउन, बिष्टुपुर प्रबंधक कमेटी को तत्काल भंग करने का आदेश दिया गया .आदेश में कहा गया कि जब तक वहां चुनाव नहीं हो जाता सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वहां पर प्रबंधन का संचालन करेगी।
इस मीटिंग में तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ,सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ,महासचिव अमरजीत सिंह ,गुरु चरण सिंह बिल्ला , चैयरमेन शैलेंद्र सिंह, तीनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, साक्ची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह सदस्य गुरपाल सिंह एवं सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह उपस्थित थे।