October 8, 2024

jamshedpur-आजाद समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता सुरजीत सिंह ने स्त्री सत्संग सभा साकची के प्रधान जतिंदरपाल कौरऔर उनके मेंबरों से मुलाकात की,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

गुरुद्वारा साहिब साकची में माथा टेकने के उपरांत आजाद समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता सुरजीत सिंह ने स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा साकची के प्रधान जतिंदरपाल कौर जी और उनके मेंबरों से मुलाकात की

बातचीत के दौरान सुरजीत सिंह ने सभी को अवगत कराया के आने वाले विधानसभा चुनाव 2024 में वह पूर्वी जमशेदपुर से एक सिख कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रहा है और हमें आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग चाहिए ।

ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

जिस पर सत्संग सभा की प्रधान जतिंदरपाल कौर जी ने कहा के सुरजीत सिंह हमारा छोटा भाई हमारा समाज का बच्चा है, जो एक सामान्य सिख परिवार से होने के बावजूद वह हर समय गुरुद्वारे में सेवा और सारे समाज के मदद के लिए लिए हमेशा खड़ा रहता है । हमें याद है करोना काल में सुरजीत सिंह और उनके साथियों ने घर-घर जाकर लंगर बांटा और ऑक्सीजन का लंगर जब साकची गुरुद्वारा स्कूल में सीजीपीसी ने लगाया, तब उसमें सुरजीत सिंह ने भी वहां रहकर सेवा निभाई ।

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-निबाव ने जमशेदपुर में घर के मालिकों के लिए लॉन्च की बिजली के बगैर हवा से चलने वाली एडवांस्ड सीरीज लिफ्ट,know more about it.

jamshedpur-झारखंड में होगा सिख सम्मेलन,निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करेगा सिख समाज,know more about it.

jamshedpur-जेम्को की संगत गुरुद्वारा साहिब मणिकरण के लिए हुई रवाना, और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भी दर्शन करेंगी।know more about it.

jamshedpur-डेली डोज़ न्यूज़ में छपी खबर का असर, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ।know more about it.

सभी उसे बहुत प्यार और मान सम्मान भी देते हैं, सभी सिख समाज से बिनती है सभी सुरजीत सिंह को अधिक से अधिक वोट देकर जीताए। इतना कहने के बाद स्त्री सत्संग सभा के जरनल सेक्रेटरी नरेंद्र कौर जी ने कहा कि हम सब सुरजीत सिंह के साथ खड़े हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारा पूरा सहयोग रहेगा उनके चुनाव प्रचार प्रसार में ।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur
jamshedpur

गुरु महाराज की हुजूरी में सभी ने यह कहा के गुरु महाराज सुरजीत सिंह को जीत हासिल कराए और सुरजीत सिंह आगे जाकर सभी लोगो के सहयोग से समाज में और भी अच्छा काम करके एक मिसाल कायम करें ।
बैठक में शामिल स्त्री सत्संग सभा साकची की प्रधान जतिंदरपाल कौर, जरनल सेक्रेटरी नरेंद्र कौर कैशियर पिंकी कौर, मनजीत कौर, अवतार कौर, सुरेंद्र कौर, गुरमीत कौर, जसबीर कौर, अमरजीत कौर, गुरदीप कौर, अमृत कौर, बिंदर कौर, गुरमीत कौर, सविंदर कौर, और सुरजीत सिंह के साथी जसप्रीत सिंह, राहुल सिंह, अमृत सिंह, प्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, काके सिंह आदि शामिल थे ।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *