jamshedpur-सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी ने बर्मामाइंस में सैकड़ो मकान और गोदामो को तोड़े जान का किया विरोध,know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News
इस क्षेत्र को टाटा लीज से हटाकर जमीन के दखलकारों को लीज पर दे दी जाए -सीजीपीसी
जमशेदपुर I सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, सदस्य सुरिंदर सिंह छिंदा ने बर्मामाइन्स में सैकड़ो मकान और गोदामो को तोड़े जाने का विरोध करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से हजारों लोग बेघर और बेरोजगार हो जाएंगे उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से अनुरोध किया है कि इस जमीन को टाटा लीज से हटाकर जिन लोगों के दखल में यह जमीन है उन्हें लीज पर देने की प्रक्रिया की जाए जिससे हजारों लोगों को बेघर और बेरोजगार होने से बचाया जा सके
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर हजारों लोगों को बेघर करने की कोशिश की गई तो सिख समुदाय के लोग इस कार्रवाई के खिलाफ लड़ने वाले आंदोलनकारीयो के साथ खड़े होकर उनका साथ देंगे और इन हजारों लोगों के घरों को नहीं टूटने देंगे
सम्बंधित खबरें


