jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान सरदार अमरजीत सिंह गांधी ने भगवान सिंह को दी शुभकामनाएं।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान सरदार अमरजीत सिंह गांधी ने भगवान सिंह को दी शुभकामनाएं।
ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*स्त्री सत्संग सभा प्रधान गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड बीबी इंदरजीत कौर टिम्पी
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाइट्स
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह गांधी ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं उनकी समस्त सहयोगी पदाधिकारियों को सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से जमशेदपुर में चल रही सेवाओं के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
इस संबंध में गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह गांधी ने संवाददाता को कहा कि सरदार भगवान सिंह द्वारा अपने मात्र दो साल के कार्यकाल के दौरान बहुत बड़े और उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरदार भगवान सिंह के कार्य करने की शैली सबसे भिन्न है। उन्होंने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कार्यभार सम्हालने के साथ साथ स्थानीय मानगो स्थित गुरुद्वारा साहिब का भी विकास किया है। जो साबित करता है कि उन्हें गुरु घर से कितना लगाव है।

यदि बात करें सीजीपीसी कार्यालय में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के सेवा की तो यह काम भी अत्यंत सराहनीय है।
प्रधान सरदार अमरजीत सिंह गांधी ने कहा कि आज की तारीख में सीजीपीसी कार्यालय के ओपीडी में शहर के नामचीन डाक्टरों की टीम गुरु रामदास भलाई केन्द्र में जरुरतमंद मरीजों का इलाज कर रहे हैं। जोकि सीजीपीसी और सिख समाज के लिए सम्मानजनक अनुभव है।
गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह गांधी ने अपने कमेटी की ओर से सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी कमेटी सीजीपीसी के साथ हमेशा खड़ी है।
Please Read This Also