jamshedpur-85 फीट ऊंचाई पर चढ़कर निशान साहिब का बदला चोला। किया गया सम्मानित।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
85 फीट ऊंचाई पर चढ़कर निशान साहिब का बदला चोला। किया गया सम्मानित।
ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*स्त्री सत्संग सभा प्रधान गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड बीबी इंदरजीत कौर टिम्पी
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाइट्स
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: शहर के गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार गुरजिंदर सिंह पिंटू सैनी एवं सरदारनी बीबी मंजीत कौर सैनी की 13 वर्षीय बेटी हरनीश कौर सैनी ने 85 फीट ऊंचा गुरुद्वारा साहिब का निशान साहिब का चोला बदला।जोकि अकल्पनीय है।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
बच्ची की बहादुरी को और गुरु घर से प्यार की बदौलत ये कार्य संभव हुआ। शहर के एकमात्र सिख मीडिया डेली डोज़ न्यूज़ चैनल पंजाबी हमेशा से सिख प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती है। जैसे ही इसकी खबर सिख मीडिया को लगी डेली डोज़ न्यूज़ चैनल पंजाबी द्वारा बच्ची को सम्मानित किया गया।

इस बीच चैनल के एडिटर गुरदीप सलुजा ने संगत से कहा कि इस बच्ची के उपलब्धि को सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह को अवगत करायेंगे। और कोशिश करेंगे सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस बच्ची को सम्मान मिले।
