jamshedpur-अकाल तख्त के फरमान का सत्कार करते हुए एक नवंबर को कृत्रिम सजावट के बजाय केवल घी के दिये जलायें: सीजीपीसीknow more about it.

jamshedpur

अकाल तख्त साहिब का फरमान; बंदी छोड़ दिवस पर शहीदों की याद में बिजली की सजावट से बचें और घी के दीये जलाएं

कोल्हान में सिखों की धार्मिक सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) ने श्री अकाल तख़्त के उस फरमान का स्वागत और संगत से फरमान को तामील करने की अपील की है जिसमे कहा गया है कि एक नवंबर को बंदी छोड़ दिवस के मौके पर सिख कत्लेआम के शहीदों की याद में अपने घरों में केवल घी के दिए जलायें तथा कृत्रिम और बनावटी सजावट से बचें।

ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

बुधवार को सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और महासचिव अमरजीत सिंह ने संगत के नाम संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है की एक नवंबर के लिए अकाल तख्त द्वारा जारी फरमान का सत्कार करते हुए कोल्हान ही नहीं बल्कि समूची झारखण्ड की संगत को कृत्रिम रौशनी की बनावटी सजावट को त्याग कर घरों में घी के दिए जलाने चाहिये।
जमशेदपुर के युवा सिख धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने भी अकाल तख्त के फरमान का हवाला देते हुए संगत से अपील की है कि शहीदों के नाम कृत्रिम सजावट न कर, केवल घी के दिए ही जलाये जाएँ यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
गौरतलब है कि, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने सिख समुदाय के लिए बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। उन्होंने 1 नवंबर, शुक्रवार को सिखों के छठे गुरु महाराज गुरु हरगोबिंद साहिब जी की याद में केवल घी के दीये जलाने की सलाह दी है और किसी भी प्रकार की बिजली की सजावट न करने का अनुरोध किया है। यह निर्देश 1984 में हुए सिख कत्लेआम की 40वीं बरसी के मद्देनजर दिया गया है।
ज्ञानी रघुबीर सिंह ने घोषणा की है कि इस साल केवल दरबार साहिब पर ही बिजली की सजावट की जाएगी। दुनिया भर की सिख संगत को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों और गुरुद्वारों में केवल घी के दीये जलाएं और बिजली की सजावट से परहेज करें।

सम्बंधित खबरें


proud moment-परविंदर भाटिया और मनप्रीत ने टाटा स्टील मीडिया क्विज़ जीता.


GPCS NEWS-भोर 3:15 बजे साकची में सिख संगत ने किया शहीदी नगर कीर्तन की पालकी साहिब का श्रद्धापूर्वक इस्तकबाल.


jamshedpur-सतनाम वाहेगुरु के जाप से गुंज उठा साक्ची गुरुद्वारा साहिब का कार्यालय।


nagar kirtan-नगर किर्तन अपडेट! शाम 5 बजे।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *