jamshedpur-धर्म से जुड़े मामलों पर नेता और जनप्रतिनिधि सोच समझ कर बयान दें: भगवान सिंह know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News
आपत्तिजनक बयान पर संजय सेठ ने सिख समुदाय से माफी माँगी
सीजीपीसी द्वारा कड़ा विरोध जताने पर रांची के सांसद संजय सेठ ने वीडियो जारी कर पूरे सिख समुदाय से अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। बुधवार को जारी वीडियो में संजय सेठ ने कहा कि अनजाने में सिख भाईयों की भावनाएं आहत हुईं हैं इसलिए वे क्षमापार्थी हैं और सौ बार माफी माँगते हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया के गुरु हैं सबके आदर्श हैं।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
माफी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह का कहना है कि पार्टी नेताओं, जनप्रतिनिधियों और संवैधानिक पदों पर बैठे पदाधिकारी को सोच समझ कर बयान देना चाहिए और जहां धार्मिक भावनाएं जुड़ीं हों वहां पर स्थिति और संवेदनशील हो जाती हैं। भगवान सिंह ने कहा सिख गुरुओं का नाम किसी राजनीतिक या अन्य किसी भी तरीके के लाभ और गुरु साहब की तुलना किसी से करना एक अपराध है।
बताते चलें कि पिछले दिनों रांची की एक चुनावी सभा में रांची के सांसद संजय सेठ सिखों के दसवें गुरु साहब श्री गुरु गोबिंद सिंह और उनके बलिदान की तुलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कर दी थी जिस पर सीजीपीसी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए संजय सेठ को सिख समुदाय से क्षमा याचना करने को कहा गया था। माफी नहीं मांगे जाने की स्थिति में उग्र विरोध प्रदर्शन और भाजपा का विधान सभा चुनाव में बॉयकॉट करने की बात कही गई थी।
बहरहाल, संजय सेठ ने सिख समुदाय से माफी माँग कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इसे भी पढ़ें।
