jamshedpur- 175 लोगों का जत्था श्री हजूर साहिब नांदेड के लिए रवाना हुआ,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
शहर के 170 लोगों का जत्था नांदेड़ एक्सप्रेस से श्री हजूर साहब नांदेड़ के दर्शन के लिए रवाना हुआ जमको गुरुद्वारा साहब से गए जत्था का नेतृत्व सिख नौजवान सभा के प्रधान जोरावर सिंह जरा एवं सरदार सरदूल सिंह लाडी सिंह आदि के नेतृत्व में रवाना हुआ जबकि Satkar होटल के मलिक अमरजीत सिंह बॉबी एवं गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में 75 लोग!
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह जमको गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह जग्गा सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैंन कमलजीत कौर सीनियर उपाध्यक्ष बलविंदर कौर आशा कौर एवं कई अन्य द्वारा दोनों जत्था को गुलदस्ता भेंट कर सुख म य यात्रा की कामना की गई
इस मौके पर आजाद बस्ती गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह जग्गा एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा केंद्रीय कमेटी के चेयरमैंनसरदार शैलेंद्र सिंह जोरावर सिंह जरा कमलजीत कौर आदि को गुलदस्ता भेंट कर रेलवे स्टेशन पर उनका भी स्वागत किया गया इस मौके पर गुरजिंदर सिंह पिंटू परमजीत सिंह जसबीर कौर मनजीत का और जसपाल कौर हरजिंदर कौर एवं कई अन्य लोग शामिल थे
Read This Also
This News Brought To You By:
विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 8229047688