jamshedpur-10 नवंबर को मनाया जाएगा शिरोमणि भक्त बाबा नामदेव जी का 754वां जन्म दिहाड़ा,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
10 नवंबर को मनाया जाएगा शिरोमणि भक्त बाबा नामदेव जी का 754वां जन्म दिहाड़ा
गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, हयूम पाइप के तत्वाधान में आगामी 10 नवंबर (रविवार) को सिख पंथ में शिरोमणि भक्त ब्रम्ह ज्ञानी की उपाधि प्राप्त बाबा नामदेव जी का 754वां जन्म दिहाड़ा बड़े ही श्रद्धा भावना से हयूम पाइप गुरुद्वारा मैदान में मनाया जायेगा।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
बुधवार को इस बाबत जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, हयूम पाइप के प्रधान सरदार दलबीर सिंह और महासचिव गुरनाम सिंह बेदी ने बताया कि 8 नवंबर, शुक्रवार को सुबह दस बजे अखंड पाठ की आरम्भता की जाएगी जिसकी समाप्ति दस नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे होगी। उपरांत कीर्तन दरबार का आयोजन होगा जिसमे स्त्री सत्संग सभा, हयूम पाइप की बीबीयों द्वारा सुबह 10:45 बजे से 11:30 बजे तक कीर्तन गायन प्रस्तुत किया जायेगा जबकि हयूम पाइप गुरुद्वारा के ग्रंथी हरजिंदर सिंह सुबह 11:30 बजे से 11:45 बजे तक प्रवचन करेंगे। सुबह 11:45 बजे से 12:30 बजे तक जमशेदपुर के युवा कीर्तनीये गुरदीप सिंह निक्कू जबकि हजूरी रागी तख्त पटना साहिब भाई कामिंदर सिंह 12:30 बजे से 1:30 बजे तक संगत को अपने मधुर गुरबाणी-कीर्तन से निहाल करेंगे। दोपहर 2:00 बजे समागम के समापन उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया जायेगा। सरदार गुरनाम सिंह और दलबीर सिंह जमशेदपुर की संगत से अपील की है कि भक्त बाबा नामदेव जी के इस जन्म दिहाड़े में कीर्तन दरबार में हाजरी जरूर भर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करें।